Wednesday, March 12, 2025

नेत्रदानी स्व. कौशल्या बाई स्व.सेठ धनराजजी परवाल की पावन स्मृति में हुआ रक्तदान पहले नेत्रदान फिर रक्तदान कर माताजी के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप दी श्रद्धांजलि परवाल परिवार खट्टाली के रक्तदान शिविर में लगभग 55 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ

मुकेश राठौड़ 🖊️

बड़ी खट्टाली
नेत्रदानी स्व. कौशल्या बाई स्व.सेठ धनराजजी परवाल की पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ , जिसमें 55 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ रक्तदान समिति के सदस्य शुभम मेहता ,संदीप परवाल कपिल राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ माताजी नेत्रदानी स्व कोशल्या बाई परवाल के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक अलीराजपुर स्टॉफ द्वारा शासन के  नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों सहित 55 लोगों ने अपना अमूल्य रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका रही कुल 21 मातृशक्ति ने रक्तदान किया तथा 34 पुरुष ने रक्तदान किया अधिकतर मातृशक्तियो ने पूरे उत्साह से पहली बार रक्तदान किया , आयोजन में रक्तदान जिला अस्पताल अलीराजपुर ब्लड बैंक ,टीम रक्तदूत, जागरूक युवा मंच खट्टाली ,ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट का विशेष सहयोग रहा I रक्तदुतसमिति सदस्य डॉ.प्रमेय रेवड़ियां ,अश्विनजी नागर ने बताया आये दिन विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल अलीराजपुर में रक्त की बहुत आवश्यकता होती रहती है ।रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। परिवार ने स्वप्रेरित होकर पीड़ित मानवता सेवार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दें यह अलीराजपुर जिले में पगड़ी रस्म में 62वा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ है जिसमें चारभुजा धाम खट्टाली में 3रा रक्तदान शिविर है जो पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप आयोजित किया गया। स्व.कोशल्या बाई परवाल के परिवारजनों ,बेटो ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया एवं प्रशस्ति पत्र व एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत पौधा उपहार किया।
कार्यक्रम में आये सभी लोगो से रक्तदान एवं नेत्रदान करने के लिए अन्य को प्रेरित करने काआह्वान एवं निवेदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!