Wednesday, March 12, 2025

विश्व आदिवासी दिवस: 9 अगस्त 2024 को अलीराजपुर में यातायात व्यवस्था पर विशेष प्रबंध

सुनील तोमर🖊️

विश्व आदिवासी दिवस: 9 अगस्त 2024 को अलीराजपुर में यातायात व्यवस्था पर विशेष प्रबंध

रैली PG कॉलेज से निकलकर, दाहोद नाका, एम .जी रोड़ होते हुए टंकी ग्राउंड तक ( 2.38 km.) तक जाएंगी .
भारी वाहनों का सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अलीराजपुर शहर में प्रवेश निषेध रहेगा .
भारी वाहनों को चांदपुर , आम्बुआ , नानपुर थाना व उमराली पुलिस चौकी के सामने रोका जायेगा .
भारी वाहनों को द्वितीय पंक्ति में अलीराजपुर शहर के बाहर महादेव ढाबा ( चांदपुर रोड़ ), स्वामी विवेकानंद स्कूल के पहले ( उमराली रोड़ ), हरस वाट रेलवे ब्रिज के पास ( नानपुर रोड़ ) व मनोरमा पेट्रोल पंप ( आम्बुआ रोड़ ) पर रोका जायेगा .
आम्बुआ से कुक्षी की ओर जाने वाले वाहनों को खट्टाली होते हुए निकाला जायेगा .
रैली में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कॉलेज के पीछे वाले ग्राउंड में रहेंगी .
दोपहर 12 से 3 तक दाहोद नाके से कलेक्टर ऑफिस तक केवल बड़े, छोटे यात्री वाहन व दो पहिया वाहनों का प्रवेश रहेगा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!