Thursday, March 13, 2025

भाभरा वन क्षेत्र के फॉरेस्ट एरिया में अवेध रेत बनाने का काम काज किया जा रहा है । फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना कोई काम काज नही कर सकता । तीनो ग्रामों के सरपंच भी इस अवेध खुदाई कर रेत बनाने के कारोबार में शामिल

भाभरा वन क्षेत्र के फॉरेस्ट एरिया में अवेध रेत बनाने का काम काज किया जा रहा है ।

फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना कोई काम काज नही कर सकता ।

 

तीनो ग्रामों के सरपंच भी इस अवेध खुदाई कर रेत बनाने के कारोबार में शामिल


चंद्र शेखर आजाद नगर भाभरा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र में वन क्षेत्र में जंगल में अवेध मिट्टी उत्खनन कर रेत बनाने का गोरख धंधा चलाया जा रहा है जिसमे चार से पांच जेसीबी मशीन और 30से 40 ट्रैक्टर का रोजाना उपयोग कर उनसे मिट्टी निकलकर रेत बनाकर भाभरा राणापुर उदयगढ़ आंबुआ जोबट और अन्य क्षेत्र के गांव और शहरो में भेज कर मोटी रकम बनाई जा रही है साथ ही यह गोरख धंधा लगभग 2 से 3 वर्षो से चल रहा है जिसमे रोजना सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी फॉरेस्ट खाते की जमीन या वन अधिकार पट्टी की जमीन से खोदी जाति है और मोटर से धोकर रेत बनाई जा रही है और खूब लक्ष्मी बनाई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!