Post Views: 👁️ 285
बरझर भगोरिया में भाजपा ने निकाली गैर।
श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान सांसद और संतोष परवाल भाजपा जिला अध्यक्ष हुवे शामिल ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️

चंद्रशेखर आजाद नगर से मात्र 12किलोमीटर दूर ग्राम बरझर में आज भगोरिया का आयोजन किया गया जिसमें रतलाम झाबुआ क्षेत्र की सांसद माननीय श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान और भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवाल भी शामिल हुवे ग्राम पंचायत बरझर के आह्वान पर सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष ने बरझर भगोरिया में गैर भी निकाली जिसमें सांसद जिला अध्यक्ष भाभरा मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा बरझर मंडल अध्यक्ष और जनपद सदस्य और आसपास की सभी ग्राम पंचायत भी शामिल हुई भगोरिया में आदिवसी क्षेत्र जिसमे अलीराजपुर जिले के मध्यप्रदेश क्षेत्र के अलावा दाहोद जिले के गुजरात से भी बड़ी संख्या में आदिवासी ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधानों मैला देखने पहुंचे ।जिला प्रशासन की और से इस भगोरिया में पुलिस विभाग की और से डीएसपी सतीश त्रिवेदी और राजस्व विभाग की और से तहसीलदार जितेंद्र तोमर नायब तहसीलदार रानू माल मौजूद थे भगोरिया मेले में ड्रोन से निगरानी रखी गई ।