जोबट कांग्रेस विधायक सेना पटेल और झाबुआ कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में जनता के बीच आभार रेली का आयोजन किया ।
महेश पटेल और कमरू अजनार लहिक मोहम्मद शेख और कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे आभार रेली में ।
जोबट विधानसभा के उदयगढ़ ब्लॉक में जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल जी व झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल का विजय जुलुस नगर के मुख्य मार्ग से होते हुवे निकला एवं विधायक सेना महेश पटेल जी ने उदयगढ़ नगर की जनता का आभार व्यक्त किया जिसमे उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्त्ता कमरु अजनार लईक मोहम्मद शेख नाथू भाई सरपंच कुंवर सिंग भाई खराड़ी मदन डावर हरीश भाबर चितल पवार सरदार अजनार पुष्पराज पटेल दिलीप पटेल ज्ञानशिंग भाई राजा भाई तोमर अजमेर सिंग मुजलदा सब्बीर भाई बोहरा मुस्तु भाई बोहरा डॉ राजेंद्र ठाकुर शाहिद भाई कुरैसी सोनू वर्मा इरफ़ान मंसूरी कमल भाई भोरदु जीतू अजनार एहमद भाई लुक्की राठौर सुनील खेड़े पिंटू सेन आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण मौजूद थे।झाबुआ और जोबट के कांग्रेसी दोनो विधायको ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराकर कांग्रेस को हर बार की तरह पूरे प्रदेश को छोड़ झाबुआ और अलीराजपुर जिले में कांग्रेस पार्टी और कार्यक्रताओं और नेताओ के बीच नई ऊर्जा का संचार कर दिया है आभार रेली में दोनो विधायको ने चुनाव में भारी मत देने के लिए उदयगढ़ और उसके आसपास की जनता और नगर की जनता का आभार माना और उदयगढ़ में स्थित भगवान राम मंदिर से दर्शन किए और भगवान से क्षेत्र के विकास के लिए प्रार्थना भी की मंदिर के पुजारी जी ने तिलक लगाकर उनकी आशीर्वाद भी दिया ।