Thursday, March 13, 2025

कठ्ठीवाडा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले मास्टर माइंड आरोपी को सजा मिलेगी क्या 

कठ्ठीवाडा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले मास्टर माइंड आरोपी को सजा मिलेगी क्या 

 

जिले में उदयगढ़ शिक्षा विभाग के घोटाले के सालो बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार है और कई आरोपी जेल में है और कई जमानत लेकर बाहर घूम रहे है लेकिन जिले के आदिवासी बच्चो के विकाश के लिए भेजी गई राशि में एक बार फिर कठ्ठीवाडा शिक्षा विभाग के एक शिक्षक के बाबू बनकर भ्रष्टाचार कर आदिवासी बच्चो के विकाश और उसकी शिक्षा के लिए खर्च किया जाने वाला रूपया उधर उधर भ्रष्ट लोगो की मिली भगत से आज खत्म किया जा रहा है जिले में जब शिक्षा विभाग उदयगढ़ में इतनी बड़ी हेरा फेरी कर दी गई थी तो जिले शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन को आगे से सतर्कता बरतनी चाहिए थी लेकिन आज एक और उससे भी बड़े कांड को अंजाम दे दिया गया और वो भी प्रशासन के ही ऑफिस में बैठकर क्या इससे पहले कभी भी जिला कलेक्टर जिला विभाग के काम के अलावा भी किसी और ध्यान देते है आज जिले में शराब का अवेध परिवहन रेत का अवेध परिवहन ,फर्जी हॉस्पिटल और फर्जी बंगाली डॉक्टरों के हॉस्पिटल और इनके क्लीनिको का मायाजाल जिले में दिन प्रतिदिन बड़ रहा है ।लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी रेवड़ियां बटोरने में लगे है और कहा से कमीशन मिलेगा इसकी ही ताक में रहते है ।जिले में हुवे कठ्ठीवाडा में हुवे भ्रष्टाचार के मास्टर माइंड को आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है क्या भाजपा और कांग्रेस के दोनो नव निर्वाचित विधायक इस आदिवासी क्षेत्र में हुवे घोटाले में लिफ्ट अधिकारी और कर्मचारियों को गिरफ्तार और उनको उचित सजा मिले उसके लिए कुछ प्रयास करेंगे या सिर्फ आज तक जैसे चुप है आगे भी चुप रहेंगे । जिले के जेसे पहले ड्रेस कांड गेंहू चावल कांड और नल जल योजना कांड और उदयगढ़ शिक्षा विभाग कांड और देवलई कांड और सेफ्टी नेफनिक कांड जेसे कई कांड जनता और अधिकारी कर्मचारी भूल गए और अपराधी और भ्रष्टाचारी और अपराधी जिस प्रकार छूट गए क्या कठ्ठीवाडा कांड के सभी आरोपी भी छूट जायेगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!