कठ्ठीवाडा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले मास्टर माइंड आरोपी को सजा मिलेगी क्या
जिले में उदयगढ़ शिक्षा विभाग के घोटाले के सालो बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार है और कई आरोपी जेल में है और कई जमानत लेकर बाहर घूम रहे है लेकिन जिले के आदिवासी बच्चो के विकाश के लिए भेजी गई राशि में एक बार फिर कठ्ठीवाडा शिक्षा विभाग के एक शिक्षक के बाबू बनकर भ्रष्टाचार कर आदिवासी बच्चो के विकाश और उसकी शिक्षा के लिए खर्च किया जाने वाला रूपया उधर उधर भ्रष्ट लोगो की मिली भगत से आज खत्म किया जा रहा है जिले में जब शिक्षा विभाग उदयगढ़ में इतनी बड़ी हेरा फेरी कर दी गई थी तो जिले शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन को आगे से सतर्कता बरतनी चाहिए थी लेकिन आज एक और उससे भी बड़े कांड को अंजाम दे दिया गया और वो भी प्रशासन के ही ऑफिस में बैठकर क्या इससे पहले कभी भी जिला कलेक्टर जिला विभाग के काम के अलावा भी किसी और ध्यान देते है आज जिले में शराब का अवेध परिवहन रेत का अवेध परिवहन ,फर्जी हॉस्पिटल और फर्जी बंगाली डॉक्टरों के हॉस्पिटल और इनके क्लीनिको का मायाजाल जिले में दिन प्रतिदिन बड़ रहा है ।लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी रेवड़ियां बटोरने में लगे है और कहा से कमीशन मिलेगा इसकी ही ताक में रहते है ।जिले में हुवे कठ्ठीवाडा में हुवे भ्रष्टाचार के मास्टर माइंड को आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है क्या भाजपा और कांग्रेस के दोनो नव निर्वाचित विधायक इस आदिवासी क्षेत्र में हुवे घोटाले में लिफ्ट अधिकारी और कर्मचारियों को गिरफ्तार और उनको उचित सजा मिले उसके लिए कुछ प्रयास करेंगे या सिर्फ आज तक जैसे चुप है आगे भी चुप रहेंगे । जिले के जेसे पहले ड्रेस कांड गेंहू चावल कांड और नल जल योजना कांड और उदयगढ़ शिक्षा विभाग कांड और देवलई कांड और सेफ्टी नेफनिक कांड जेसे कई कांड जनता और अधिकारी कर्मचारी भूल गए और अपराधी और भ्रष्टाचारी और अपराधी जिस प्रकार छूट गए क्या कठ्ठीवाडा कांड के सभी आरोपी भी छूट जायेगे ।