Wednesday, November 6, 2024

आम आदमी पार्टी जिला अलीराजपुर के रिकेश पटेल और हिरला चौहान ग्रामीणों क्षेत्रों में जबरजस्त प्रचार में लगे हुवे है

 

जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही हर पार्टी मैदान में अपने अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में लगी हुई है ।भाजपा जहा जिले में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता के बीच किए कार्यों के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रही है वही कांग्रेस के उम्मीदवार और विधायक जनता के बीच सड़क सड़क गली गली प्रचार प्रसार में लगी है वही जिले की आम आदमी पार्टी अलीराजपुर भी पीछे नहीं है मध्यप्रदेश को माननीय केजरीवाल जी की दी गई गारंटी के गारंटी कार्ड का घर घर वितरण किया जा रहा है ।और सदस्यता अभियान की भी शुरुआत आम आदमी पार्टी कर चुकी है जिले में जिले के समस्त पधाधिकारी के अलावा जिला सचिव हिरला चौहान लगातार पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए दिन रात अलीराजपुर के ग्रामों ग्रामों और गलियों तथा फलियों में खुद जा जाकर प्रचार प्रसार और नए सदस्य बना रहे है ।

जिसको देखकर जिले के समस्त गांव में आम आदमी पार्टी के प्रति काफी जागरूकता और आदिवासी पिछड़े जिले में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और सड़क रोजगार जेसी योजनाओं के लिए लोगो की उत्सुकता बड रही है । हिरला चौहान और रिंकेश पटेल अपनी अपनी टीम के साथ सतत डोर टू डोर जा जाकर गारंटी कार्ड का वितरण कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे