पाकिस्तान की मशहूर सिंगर ऐमा बेग एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. वे अब तक कई हिट गानें दे चुकी हैं. अहम बात यह भी है कि वे कोक स्टुडियो के लिए भी गाने गा चुकी हैं. ऐमा ने करियर की शुरुआत में कई अच्छे गाने गाए. उन्होंने 2015 में पहला सिंगल रिलीज किया था. इसके बाद अब तक कई हिट गाने दे चुकी हैं.
Source