Saturday, July 12, 2025

वर्षों से थानों में रखी जप्‍तशुदा शराब का किया नष्‍टीकरण।  जप्तशुदा शराब के विधिसम्मत नष्टीकरण हेतु विशेष अभियान – जिला अलीराजपुर में वर्षों से लंबित प्रकरणों का हुआ समुचित निष्पादन।  एक विशेष प्रकरण करीबन 26 वर्ष पुराना वर्ष 1999 में दर्ज था में 4104 लीटर शराब नष्‍ट कराई गई है- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास।  

वर्षों से थानों में रखी जप्‍तशुदा शराब का किया नष्‍टीकरण। 
जप्तशुदा शराब के विधिसम्मत नष्टीकरण हेतु विशेष अभियान – जिला अलीराजपुर में वर्षों से लंबित प्रकरणों का हुआ समुचित निष्पादन।
 एक विशेष प्रकरण करीबन 26 वर्ष पुराना वर्ष 1999 में दर्ज था में 4104 लीटर शराब नष्‍ट कराई गई है- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास।  

अलीराजपुर दिनांक 24 अप्रेल 2025

पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर श्री निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला अलीराजपुर पुलिस द्वारा थानों में वर्षों से संग्रहित न्यायालयीन निराकरण प्राप्त जप्तशुदा शराब के विधिसम्मत नष्टीकरण हेतु एक विशेष अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य था कि ऐसे समस्त प्रकरण, जिनमें अवैध रूप से परिवहन, संग्रहण या विक्रय हेतु जप्त की गई शराब विभिन्न थानों में दीर्घकाल से संग्रहित थी, तथा जिनका न्यायालयीन निराकरण पूर्ण हो चुका था, उन्हें चिन्हित कर विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत उनका समुचित निपटान सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में ऐसे प्रकरणों को सूचीबद्ध किये जाने हेतु थाना प्रभारियों के द्वारा थाना रिकार्ड का परीक्षण करनें पर 81 प्रकरण चिन्हित किये गये।

चिन्हित 81 प्रकरणों की सूची जिला आबकारी अधिकारी के माध्‍यम से कलेक्‍टर अलीराजपुर श्री डॉ.अभय अरविंद बेडेकर को प्रेषित की गई थी। उक्‍त सूची का कलेक्‍टर अलीराजपुर श्री डॉ.अभय अरविंद बेडेकर द्वारा परीक्षण करवाया जाकर मध्‍यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की विभिन्‍न धाराओं में निहित प्रावधान के अंतर्गत जप्‍त शराब के नष्‍टीकरण 05 सदस्‍यीय समिति गठित की गई। गठित समिति के द्वारा आज दिनांक 24 अप्रेल 2025 को सूचीबद्ध प्रकरणों में जप्‍तशुदा शराब के नष्‍टीकरण की कार्यवाही सम्‍पन्‍न कराई गई।  

विशेष अभियान के मुख्य बिंदु का संक्षिप्त विवरण:

 संपूर्ण जिले में संचालित इस विशेष कार्यवाही में वर्ष 1999 से लेकर वर्तमान तक के 81 प्रकरणों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया गया।

थाना आंबुआ के 26 वर्ष पुरानें 1999 में दर्ज प्रकरण में 4104 लीटर शराब का नष्‍टीकरण किया गया। 

 इस प्रकार कुल 55,914 लीटर शराब, जिसकी अनुमानित आर्थिक मूल्य लगभग ₹1.13 करोड़ है, का नष्टीकरण विधि अनुसार संपादित किया गया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास (भा.पु.से.) द्वारा अवगत कराया गया कि वर्षों से थानों में संग्रहित जप्तशुदा शराब के कारण प्रशासनिक एवं परिचालन संबंधी कई व्यावहारिक कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही थीं, जिनमें थाना प्रांगण में स्थानाभाव, सुरक्षा जोखिम, दुर्गंध, तथा रिकॉर्ड-प्रबंधन संबंधी अवरोध प्रमुख रूप से सम्मिलित थे। अतः इस विशेष अभियान के माध्यम से नष्‍टीकरण की कार्यवाही कर थानों के कार्य निष्पादन में व्याप्त अव्यवस्था को भी प्रभावी रूप से समाप्त किया गया है।

इस कार्यवाही में प्रभारी अपर कलेक्‍टर श्री वीरेन्‍द्रसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, जिला आबकारी अधिकारी श्री धमेन्‍द्रसिंह भदौरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव के निर्देशन में संबंधित थाना प्रभारियों एवं उनके सहयोगी स्टाफ की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!