Saturday, July 12, 2025

सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता रैली, दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील हेलमेट अनिवार्य है, लापरवाही जानलेवा: 24 अप्रैल को रैली में शामिल हों

हेलमेट जागरूकता रैली 24 अप्रैल को चंद्रशेखर आजाद नगर में

चंद्रशेखर आजाद नगर। सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की सिर में चोट से होने वाली मौतों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद नगर में हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को शाम 5 बजे आजाद प्रांगण, बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।

रैली में नगर के प्रबुद्धजन, व्यापारी, कर्मचारी, अधिकारी एवं आमजन दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर भाग लेंगे तथा आम नागरिकों को हेलमेट की अनिवार्यता और उपयोगिता के बारे में जागरूक करेंगे।

इस पहल का आयोजन स्वामी विवेकानंद समिति, चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा किया जा रहा है। समिति की ओर से अपील की गई है कि नगरवासी अपने दोपहिया वाहन एवं हेलमेट के साथ समय पर उपस्थित रहें। रैली में सहभागिता के लिए हेलमेट अनिवार्य रहेगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!