Saturday, July 12, 2025

अलीराजपुर पुलिस ने गौवंश परिवहन कर रहे तीन वाहन पकड़े, तीन आरोपी गिरफ्तार

अलीराजपुर पुलिस ने गौवंश परिवहन कर रहे तीन वाहन पकड़े, तीन आरोपी गिरफ्तार

अलीराजपुर, 11 अप्रैल 2025 – अलीराजपुर पुलिस द्वारा अवैध गौवंश परिवहन के विरुद्ध की गई त्वरित कार्यवाही में तीन पिकअप वाहनों को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन पिकअप वाहनों में गौवंश (केड़े) भरकर आम्बुआ रोड की ओर से उमराली रोड की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उमराली रोड स्थित सरस्वती स्कूल के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर तीनों संदिग्ध वाहनों को रोका गया।

पकड़े गए वाहनों की जानकारी निम्नानुसार है:

पिकअप वाहन क्रमांक MP-11 G-2117 से 09 गौवंश,

MP-09 GG-3236 से 07 गौवंश,

MP-45 G-2039 से 08 गौवंश

गौवंश को अव्यवस्थित और ठूंसा हुआ पाया गया, जिसके आधार पर पशु क्रूरता की धारा भी लगाई गई है।

वाहनों के चालकों की पहचान संतोष पिता गंजी भूरिया (उम्र 32 वर्ष), दिनेश पिता हिरजी भूरिया (उम्र 35 वर्ष) और सुभाष पिता रामा मचार (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी झाबुआ जिले के निवासी हैं।

पुलिस द्वारा तीनों वाहनों को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 174/2025 अंतर्गत मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक सोनू सिटोले (थाना प्रभारी कोतवाली), उपनिरीक्षक योगेन्द्र मंडलोई, सहायक उपनिरीक्षक मुन्नालाल कटारे, सुकायला सोलंकी, रामकुमार यादव तथा आरक्षक गंगाराम और नागरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!