Saturday, July 12, 2025

हत्या के 05 आरोपियों की गिरफ्तारी – थाना कट्ठीवाड़ा पुलिस की त्वरित व सफल कार्रवाई

हत्या के 05 आरोपियों की गिरफ्तारी – थाना कट्ठीवाड़ा पुलिस की त्वरित व सफल कार्रवाई

अलीराजपुर 07 अप्रेल 2025 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 03 अप्रैल 2025 को थाना कट्ठीवाड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भूरीअंबा में मृतक सुर्या का साला संजु, आरोपी सूरज की लड़की को भगाकर ले गया था, जिसके संबंध में दोनो पक्षों मे विवाद को सुलझाने हेतु गांव में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें फरियादी दीपक और रालिया द्वारा लड़की को वापस लाने की बात कही गई। किन्तु जब लड़की वापस नहीं लायी गयी, तो आरोपियों – सूरज, रजुड़ा, दिलीप, कोकिया एवं अलसिंह – ने गुस्से में आकर दिनांक 03.04.2025 को फरियादी दीपक और रालिया को पकड़ लिया। जब मृतक सुर्या दोनों को छुड़ाने के लिए पहुंचा, तो आरोपी अलसिंह ने उस पर जानलेवा हमला कर लोहे के फालिया से वार कर उसका हाथ काट दिया। गंभीर रूप से घायल सुर्या को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, परंतु उसे बड़ौदा ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

फरियादी दीपक पिता जगला निवासी ग्राम भूरीअंबा की रिपोर्ट पर थाना कट्ठीवाड़ा में दिनांक 03.04.2025 को अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 109(1), 3(5) भारतीय न्यायक प्रणाली (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। सुर्या की मृत्यु उपरांत प्रकरण में धारा 103(1) BNS की वृद्धि की गई। उक्‍त घटना की गंभीरता एवं दोनों पक्षों में तनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने आरोपियों की तत्‍काल गिरफतारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर श्री अश्विनी के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कट्ठीवाड़ा निरीक्षक सरदारसिंह के अधीनस्‍थत एक विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना में शामील आरोपीगणों को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बड़ा खेड़ा गांव के पास नदी के किनारे झाड़ियों में छुपे हुए होनें की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर घेराबंदी की गई और सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से सघन पूछताछ में उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी अलसिंह द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे का फालिया जप्‍त कर रजुड़ा पिता धुंधरिया, जाति नायक, निवासी बड़ा खेड़ा, दिलीप पिता धुंधरिया, जाति नायक, निवासी बड़ा खेड़ा, कोकिया पिता अलसिंह, जाति नायक, निवासी बड़ा खेड़ा एवं सूरज पिता भीमसिंह, जाति नायक, निवासी सणाड़ा, गुजरात को दिनांक 06.04.2025 को गिरफतार करने मे कटिठवाडा पुलिस टीम को सफलता प्राप्‍त हुई है। 

  उक्‍त हत्‍या के प्रकरण के आरोपियों की गिरफतारी मे थाना प्रभारी कटिठवाडा निरीक्षक सरदारसिंह सोलंकी, उप निरीक्षक लालुसिंह भुरिया, सहायक उपनिरीक्षक मधुराज, आरक्षक अनिल (क्रमांक 214), आरक्षक प्रदीप (क्रमांक 267) एवं आरक्षक आशीष (क्रमांक 91) का सराहनीय योगदार रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!