मुखबिर की सूचना पर आजाद नगर भाभरा पुलिस ने अवेध शराब वाहन सहित पकड़ी
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा ।
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर भाभरा । चंद्रशेखर आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब लेकर जा रही आर्टिगा कार रात्रि 10 बजे ग्राम कालियावाव दाहोद रोड़ से पुलिस ने पकड़ी है। आर्टिगा वाहन और आरोपियों को चन्द्रशेखर आज़ाद नगर थाने लाया गया। वाहन में माउंट बियर 6000के (केन) शराब की 13 पेटी जब्त की। साथ ही दो आरोपी सहित वाहन क्र. GJ.35.H.8309 आर्टिगा वाहन जब्त किया गया। दोनों आरोपी दाहोद जिले के निवासी बताए जा रहे है एक का नाम हुसैन बोहरा उम्र 28 वर्ष है। आर्टिका में अवैध शराब आज़ाद नगर से ही भर कर ले जाई जा रही थी। रोजाना ही कई वाहन नगर में अवैध शराब का परिवहन करते है जिसमें बाहर से अवैध शराब नगर में आती है और यहां से बाहरी लोग अवेध शराब वाहनों में भरकर बाहर ले जाकर बेची जा रही है ।।