Saturday, July 12, 2025

टेलीग्राम ऐप द्वारा की जा रही सायबर धोखाधड़ी के संबंध में जागरुकता एवं सावधान रहने की अपील

टेलीग्राम ऐप द्वारा की जा रही सायबर धोखाधड़ी के संबंध में जागरुकता एवं सावधान रहने की अपील

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा जानकारी दी गई है कि हाल ही में सायबर धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं, विशेष रूप से टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने और पैसों को डबल करने के लालच में लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। इन सायबर ठगों द्वारा असली पैसे के बदले डबल करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।

इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात स्रोत से आए संदेशों पर विश्वास न करें। इस तरह के धोखेबाज अक्सर आकर्षक ऑफर या पैसों को बढ़ाने का लालच देकर लोगों को चक्कर में डालते हैं। यह सायबर ठगी की एक सामान्य विधि है, जिससे लोगों को मानसिक और वित्तीय नुकसान हो रहा है।

अलीराजपुर पुलिस प्रशासन ने सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायबर पुलिस मित्र नियुक्त किए गए हैं, जो सायबर धोखाधड़ी के मामलों में नागरिकों की मदद करने के लिए उपलब्ध हैं। किसी भी प्रकार की सायबर ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होने पर नागरिक सीधे अपने नजदीकी थाना में स्थित सायबर पुलिस मित्र से संपर्क कर सकते हैं।

सावधानियाँ:

1. किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।

2. किसी भी टास्क या गेम के जरिए पैसे कमाने के प्रस्ताव से दूर रहें।

3. अपने बैंक खाते और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें।

4. किसी भी संदिग्ध या असामान्य फोन कॉल, मैसेज, या ईमेल से बचें।

5. सायबर अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और शिकायत दर्ज करने के लिए अपने थाना क्षेत्र के सायबर पुलिस मित्र से संपर्क करें।

इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे सायबर सुरक्षा के नियमों का पालन करें और किसी भी धोखाधड़ी के मामलों को तुरंत पुलिस के समक्ष लाएं।

 

अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेल हेल्‍पलाईन नम्‍बर:-7587616701

अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेलई-मेल आईडी:- sp_alirajpur@mppolice.gov.in

Ministry of Home affairs Cyber Crime हेल्‍पलाईन नम्‍बर-1930

URL ID- https://cybercrime.gov.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!