अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए पटेल दंपति, शिक्षा और इलाज की उठाई जिम्मेदारी।
सुनील तोमर आलीराजपुर
आलीराजपुर विधानसभा के ग्राम खारकुआ में तीन अनाथ बच्चों की स्थिति को देखते हुए आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल और जोबट विधायक सेना पटेल ने उनकी मदद का बीड़ा उठाया। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
इन तीन अनाथ बच्चों में से एक बच्चा हृदय वाल्व रोग से पीड़ित है। महेश पटेल ने गुजरात के प्रसिद्ध धीरज अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा कर बच्चे का इलाज कराने की व्यवस्था की। उन्होंने डॉक्टर को बताया कि बच्चा पहले इंदौर के सीएचएल अस्पताल में इलाज करा रहा था, लेकिन माता-पिता न होने के कारण आगे का उपचार कठिनाई में था। महेश पटेल ने इलाज का पूरा खर्च स्वयं उठाने की घोषणा की, जिसके बाद डॉक्टर ने तत्काल बच्चे की जांच और उपचार शुरू करने की सहमति दी।
पटेल दंपति ने बच्चों का घर भी देखा, जो पूर्व में आगजनी की घटना में जल चुका था। इस पर महेश पटेल ने उनके लिए नया घर बनवाने का आश्वासन दिया। जोबट विधायक सेना पटेल ने कलेक्टर से संपर्क कर अनुरोध किया कि बच्चों के सभी आवश्यक दस्तावेज, जो आग में जल गए थे, दोबारा तैयार कराए जाएं। साथ ही, बच्चे के आयुष्मान कार्ड को पुनः बनवाने और रेडक्रॉस सोसायटी से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई।
बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनके लिए छात्रावास की व्यवस्था करने की बात भी कही गई, ताकि वे एक साथ रहकर पढ़ाई कर सकें। महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों से भी पटेल दंपति ने चर्चा कर इन बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
परिवार ने पटेल दंपति को बताया कि इन बच्चों की बड़ी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर महेश पटेल ने पुलिस अधीक्षक से बात कर मामले की त्वरित जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बच्चों के परिजनों ने कहा, काका काकी दादी और ग्रामवासियों ने कहा”हमने कई जगह गुहार लगाई थी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। अब हमारे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य सुरक्षित रहेगा।”
ग्राम खारकुआ के सरपंच कैलाश चौहान को कहा गया कि बच्चों को अलीराजपुर ले कर आओ उनके कपड़े की यवस्था और हेयर कटिंग करवा देते है। मंगलवार को बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी की गई। इस दौरान अंगर सिंह चौहान, सोहेल, अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।