Saturday, July 12, 2025

सहायक शिक्षक सावनसिंह कनेश हुए सेवानिवृत आकास एवं अजाक्स के पदाधिकारियों ने किया स्वागत कर किया सम्मानित संकुल केंद्र वड़ी के समस्त शिक्षकों ने खुली जिप्सी में बैठाकर गाजे- बाजे के साथ घर तक छोड़ने पहुँचे

सहायक शिक्षक सावनसिंह कनेश हुए सेवानिवृत आकास एवं अजाक्स के पदाधिकारियों ने किया स्वागत कर किया सम्मानित
संकुल केंद्र वड़ी के समस्त शिक्षकों ने खुली जिप्सी में बैठाकर गाजे- बाजे के साथ घर तक छोड़ने पहुँचे

सुनील तोमर आलीराजपुर 

आलीराजपुर:- सम्मानीय सावनसिंह कनेश, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय पटेल फलिया खरखड़ी,संकुल केंद्र शा.उ.मा.वि.वड़ी की सेवानिवृति के अवसर पर आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर एवं एवं अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा कनेश के गृह गांव खरखड़ी पहुंच कर उनका साल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत कर सम्मानित किया गया तथा उनकी दीर्घायु एवं निरोगी काया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईं हैं।

संकुल केंद्र वड़ी के समस्त स्टॉफ एवं शिक्षकों के द्वारा गाजे – बाजे के खुली जिप्सी में बैठाकर घर तक छोड़ने पहुँचे,वहाँ पर परिवार के द्वारा सम्मान समारोह एवं स्नेह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रतनसिंह रावत, भंगुसिंह तोमर, रमेश डावर, अजमेर सिंह रावत, नरपत कनेश, मोहनसिंह कनेश, जुवारसिंह कनेश, चंदू कनेश, भारतसिंह मोरी,रजला रावत ,धुंदरसिंह रावत, तकसिंह रावत,छगन सिंह तोमर, कुरबानसिंह बघेल सहित परिवार जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!