Saturday, July 12, 2025

राहजनी की घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद

राहजनी की घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद

अलीराजपुर, 28 मार्च 2025 –

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि थाना सोण्डवा क्षेत्र में राहजनी की एक गंभीर घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने एक चार पहिया वाहन को रोककर लूटपाट की। घटना के संबंध में फरियादी राहुल चौहान द्वारा थाना सोण्डवा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 01 मार्च 2025 को वह अपने दो अन्य साथियों के साथ उमराली से अलीराजपुर की ओर जा रहा था, तभी उमराली-अलीराजपुर रोड पर 5-6 अज्ञात बदमाशों ने उनके वाहन को रोककर उनके साथ मारपीट की एवं उनकी सोने की चेन एवं पेंडल लूट लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सोण्डवा में अपराध क्रमांक 58/2025 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने इस घटना को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्वनी कुमार के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उमराली उप निरीक्षक शिवा तोमर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित जांच एवं मुखबिरों की सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके परिणामस्‍वरूप ही घटना के अगले ही दिन दिनांक 02 मार्च 2025 को एक आरोपी को पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार करने मे सफलता मिली। 

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी–पुलिस टीम द्वारा गंभीरता, सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई, जिसके परिणामस्वरूप— दिनांक 02 मार्च 2025 को प्रथम आरोपी खुशाल पिता गणपत कनेश (निवासी उमराली) को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 07 मार्च 2025 को दूसरा आरोपी मुकेश पिता नागचया (निवासी घोघलपुर) पुलिस गिरफ्त में आया एवं दिनांक 28 मार्च 2025 को तीसरे आरोपी लालु पिता जबरिया (निवासी सुमिन्यावाट) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक सोने की चेन एवं पेंडल, कुल कीमत 2,60,000 रुपये बरामद किया गया। 

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम द्वारा घटना को ज्ञात कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई थी, जिसके बाद लगातार दबिश देकर अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई। शेष फरार आरोपियों की तलाश में सोण्डवा एवं उमराली क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!