पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर द्वारा जिले का वार्षिक निरीक्षण
पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर श्री निमिष अग्रवाल ने किया अलीराजपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय और चांदपुर थाना का किया निरीक्षण, लंबित मामलों की समीक्षा।
सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और आवश्यक निर्देश दिए।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
अलीराजपुर, दिनांक 28 मार्च 2025
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर श्री निमिष अग्रवाल, भा.पु.से. ने पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित वार्षिक निरीक्षण रोस्टर के अनुसार दिनांक 26 मार्च 2025 को दो दिवसीय दौरे पर अलीराजपुर जिले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रशासनिक एवं सुरक्षा प्रबंधन का गहन मूल्यांकन किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण एवं समीक्षा-निरीक्षण के पहले दिन, 26 मार्च 2025 को, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने शाखा प्रभारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया और सभी मामलों का तय समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान श्री निमिष अग्रवाल द्वारा थाना चांदपुर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टरों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। मालखाना, हवालात, बलवा ड्रिल सामग्री का निरीक्षण किया गया। ई-साक्ष्य और ई-रक्षक ऐप की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया एवं सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) में किए जा रहे कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया। थाना चांदपुर के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार भी उपस्थित रहे।
परेड निरीक्षण एवं सैनिक सम्मेलन-निरीक्षण के दूसरे दिन, 28 मार्च 2025 को, पुलिस उप महानिरीक्षक ने प्रातः परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली और बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस वाहनों का निरीक्षण कर उनके उचित रखरखाव हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन परिसर में आयोजित सैनिक सम्मेलन में शामिल होकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस नियंत्रण कक्ष में समीक्षा बैठक-पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अपराधों के तुलनात्मक विश्लेषण के आधार पर लंबित मामलों, गुमशुदगी, समंस, वारंट, और चालानों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा कर उनमें शत-प्रतिशत पतारसी और बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक थाना प्रभारी से उनके लंबित प्रकरणों की अद्यतन जानकारी लेकर समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर श्री निमिष अग्रवाल ने जिले की कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की और अपराध नियंत्रण, प्रशासनिक दक्षता एवं पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।