Saturday, July 12, 2025

1369 नवविवाहित जोड़ों का सामूहिक विवाह, 7.52 करोड़ रुपये की कन्यादान सहायता वितरित – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

दिलीप सिंह भूरिया 🖊️
पाणिग्रहण संस्कार सबसे महत्वपूर्ण, इसके साथ ही गृहस्थ जीवन की शुरुआत होती है – मुख्यमंत्री
सिंचाई से समृद्धि: सोंडवा उद्वहन परियोजना से 169 गांवों को मिलेगा पानी – मुख्यमंत्री 
1369 नवविवाहित जोड़ों का सामूहिक विवाह, 7.52 करोड़ रुपये की कन्यादान सहायता वितरित – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अलीराजपुर, 27 मार्च 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अलीराजपुर खेल परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 1369 नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, “पाणिग्रहण संस्कार 16 संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण है और इसी के साथ गृहस्थ जीवन की शुरुआत होती है। आज 1369 बेटियों के हाथ पीले हो रहे हैं, यह देखकर मन संतोष से भरा है।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 7 करोड़ 52 लाख रुपये की कन्यादान सहायता राशि वितरित की। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों से आह्वान किया कि वे अपने परिवारों के प्रति जिम्मेदारी और सम्मान की भावना रखें।

विकास परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अलीराजपुर जिले के विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं:

सोंडवा उद्वहन परियोजना: 2000 करोड़ रुपये की इस परियोजना से 169 गांवों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा।

 कृषि क्षेत्र में समर्थन: 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद और 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। दूध पर भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस की योजना जल्द लागू होगी।

औद्योगिक विकास: अलीराजपुर में हीरा परिष्करण उद्योग विकसित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

बिजली और खेल सुविधाएँ: मुख्यमंत्री ने 220 केवी ग्रिड ककराना घाट और कन्या खेल परिसर के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

जिला विकास समिति का गठन

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिले के समावेशी विकास के लिए जिला विकास समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिक और व्यवसायियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत पारंपरिक जनजातीय नृत्य और पुष्पवर्षा के साथ किया गया। मुख्यमंत्री ने भी ढोल-मांदल की थाप पर झूमकर उत्सव में भाग लिया।

उन्होंने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और 12 लाभार्थियों को मंच से कन्यादान योजना के अंतर्गत 49,000 रुपये के चेक वितरित किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष परवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं मुख्यमंत्री बनने के बाद चौथी बार अलीराजपुर आया हूँ और भविष्य में भी यहाँ के विकास कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करूंगा।

मंच से 12 हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने मंच से अलीराजपुर जनपद के ग्राम गिराला निवासी नुरी पिता नाथु भिड़े, हरसवाट निवासी रंजिता पिता सुरभान चौगढ, कट्ठीवाड़ा जनपद से ग्राम केल निवासी शरमी पिता करम सिंह कनेश एवं ग्राम केलरी निवासी लीला पिता शंकर कनेश,चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद से ग्राम गिरधा निवासी गौरी पिता कंप सिंह एवं सुनीता पिता मगन ,उदयगढ जनपद से वेकलगांव बडी निवासी मंजु पिता बिरम सिंह एवं मोटा उमर निवासी रीना पिता कुंवर सिंह चौहान , सोण्डवा जनपद से ग्राम साकडी निवासी अंजना सोलंकी एवं ग्राम बयडिया निवासी रायना अवास्या,जोबट जनपद से ग्राम बलेडी निवासी कविता मौर्य एवं ग्राम कन्दा निवासी शंकर बाई डावर को कन्यादान के रूप में 49000 रुपए का चेक सौंपे ।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत , जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनिता इंदर सिंह चौहान , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष मकू परवाल , आईजी श्री अनुराग , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री अर्थ जैन , अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधि मिश्रा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नीरज नामदेव , श्री अश्विनी कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी 1369 नव दंपत्तियों के साथ पधारे परिवारजन ,मीडिया के प्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में आमजन उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!