विज्ञापन
जयस जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपेगा ज्ञापन
दिलीप सिंह भूरिया 🖊️
अलीराजपुर: जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपेगा। मुख्यमंत्री के अलीराजपुर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में आगमन के अवसर पर जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अलीराजपुर, जो एक आदिवासी बहुल जिला है, वहां कई मूलभूत समस्याएं बनी हुई हैं, लेकिन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा और जिला प्रशासन स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज द्वारा जनसहयोग से अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर महान क्रांतिकारी शहीद छितुसिंह किराड़ की प्रतिमा स्थापित करने की पहल की गई थी। प्रतिमा पूरी तरह तैयार है, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही और अड़ियल रवैये के कारण अब तक स्थापित नहीं हो सकी है, जिससे यह धूल खा रही है।
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग में फैली अव्यवस्था, प्रशासनिक लापरवाही एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। जयस संगठन इन मुद्दों पर जल्द समाधान की मांग करेगा।