विज्ञापन
जल जीवन मिशन में असफल? चांदपुर साकड़ी फलिया में पानी की टंकी बनी, लेकिन पानी नहीं आया!
सुनील तोमर आलीराजपुर
आलीराजपुर चांदपुर : जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल पहुंचाने की योजना ग्राम पंचायत चांदपुर साकड़ी फलिया में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। साल 2021 में यहां पानी की टंकी का निर्माण हुआ था, लेकिन यह केवल दो महीने भी ठीक से नहीं चल सकी। इसके बाद से यह टंकी लगातार बंद पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार ने दावा किया था कि “अब कोई भी घर नल जल से वंचित नहीं रहेगा”, लेकिन चांदपुर पंचायत के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। यहां हर घर में नल कनेक्शन तो लगा दिए गए, लेकिन पाइप से पानी की सप्लाई आज तक सुचारू नहीं हुई है
क्षेत्र के लोगों ने ग्राम पंचायत सरपंच से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को आज भी पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस टंकी के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद यह सालों से अनुपयोगी पड़ी है। सवाल उठता है कि अगर टंकी बनने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं होनी थी, तो आखिर यह योजना चलाई ही क्यों गई? क्या इसमें भ्रष्टाचार हुआ है या फिर यह सिर्फ लापरवाही का नतीजा है?
गर्मियों में और बढ़ेगी परेशानी
गर्मी का मौसम आते ही गांव में पानी की किल्लत और बढ़ जाती है। लोग पुराने हैंडपंप और कुओं पर निर्भर रहने को मजबूर हैं, लेकिन जलस्तर गिरने के कारण वे भी सूखने लगे हैं।
इस योजना की जांच कराई जाए और पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू की जाए। सवाल यह भी उठता है कि क्या सरकार की “हर घर नल जल” योजना केवल कागजों पर ही सीमित रह गई है?