Post Views: 👁️ 269
विधायक सेना महेश पटेल ने विधानसभा जोबट में आम्बुआ और च.शे.आजाद नगर (भाबरा)के मध्य नवीन 132 केवी का ग्रीड स्थापित करने की मांग की ।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
अलीराजपुर:- विधानसभा जोबट में विधुत कि समस्या को विधायक सेना महेश पटेल ने सदन में उठाया ,विधायक पटेल ने पूरे विधानसभा क्षैत्र में आ रही विधुत समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया साथ ही आम्बुआ और च.शे.आजाद नगर के मध्य नवीन 132 केवी का ग्रीड स्थापित करने की मांग की। श्रीमती पटेल ने बताया की पूर्ण में अतिवर्षा के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है उसी तरह वर्तमान में पर्याप्त बिजली नही मिलने के कारण फसलें बर्बादी की कगार पर है। किसान परेशान है अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल जिला होने से यहा की ग्रामीण आबादी पूरी तरह से खेती पर निर्भर है,फसलें बर्बाद होने के कारण ग्रामीणजन पलायन को मजबूर है ।सरकार अपने वादों पर पुरी तरफ से विफल रही है चाहे वो नल जल योजना की बात हो,चाहे किसानों की आय दुगनी करने की बात हो, या युवाओं को नोकरी देने की बात हो सरकार ने कोई वादा पूरा नही किया।सरकार हजारों करोड का बजट पेश करती है लेकिन जमीन पर उसका कोई फायदा होता दिख नही रहा है। सरकार को इसके लिये कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। वर्तमान में जिले में बिजली विभाग में 70 करोड का ठेका हुआ है, जिसका भी कोई परिणाम धरातल पर दिख नही रहा है श्रीमती पटेल ने इसकी भी जांच की मांग विधानसभा मे की।