कपास एवं उद्यानिकी फसलों पर एक दिवसीय किसान मेला…
सुनील तोमर आलीराजपुर
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एन.एफ.एस.एम.अंतर्गत वित्त पोषित सी.आई.टी.आई. कपास विकास एवं शोध संगठन द्वारा कपास पर विशेष परियोजना एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण विभाग अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के प्रांगण में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नागर सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन थे मेले में मंत्री श्री चौहान ने कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.के. यादव सहित कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिकों द्वारा बार-बार इस तरह के मेले प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण आयोजित करने एवं किसानों को लाभ प्रदान करने पर प्रशंसा कर खुशी जाहिर की मंत्री श्री चौहान ने देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा धरती आबा योजना का जिक्र किया जिसमें कृषि मैं टपक एवं फब्वारा सिंचाई, बकरी एवं मुर्गी पालन पर 90% अनुदान सरकार द्वारा देने की जानकारी दी गई वन भूमि के जो पटटे नाबार्ड द्वारा दिए गये हैं उन कृषकों को भी इसमें लाभ मिलेगा इसमें 5 हेक्टेयर तक के कृषक शामिल रहेंगे एवं अलीराजपुर जिले में नर्मदा का पानी नानपुर तक आ गया है एवं जिले के 170 गांवो में पाइपलाइन लगाने का कार्य प्रगति पर है इस पर सरकार 2000 करोड रुपए खर्च कर रही है साथ ही फ्री बिजली बिल सरकार कृषकों को प्रदान कर रही है जिसका बिल राज्य सरकार लगभग 30 हजार करोड़ प्रदान करती है
इन योजनाओं का कृषकों को फायदा उठाना चाहिए इसके अलावा जिले में 6 पावर ग्रिड बनाने एवं पीने के पानी हेतु ढाई सौ टंकी का कुआ सहित निर्माण लगभग 1100 करोड रुपए से तथा विभिन्न फलियां तक सड़क बनाने एवं जोबट में कपास खरीदी केंद्र चालू करवाने की जानकारी दी आपने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना का भी जिक्र किया एवं कृषकों को अपनी उपज सीधे न बेचकर प्रसंस्करण कर बेचने की सलाह दी जिससे की उपज का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके नवयुवकों को खेती पर आधारित लघु उद्योग जिनमें 35% अनुदान का प्रावधान है, खोलने की सलाह दी।
किसान मेले में कृषकों को सीआईटीआई सी आर डी ए कपास परियोजना दिल्ली से श्री अनमोल गुप्ता, मुंबई से श्रीमती वीणा विजय, श्रीमती बंसरी नाग, इंदौर से श्री नितिन तोमर, परियोजना अधिकारी श्री अनीश चौहान, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कैलाश चौहान, भारतीय मजदूर संघ के विवेक कुमार, बायोचार के संबंध में श्री विवेक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री सुदीप सिंह तोमर, श्री मुकेश बेनल ने विभिन्न विषयों पर तकनीकी जानकारी प्रदान की। मेले का आयोजन डॉक्टर आर के यादव प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के मार्गदर्शन में किया गया, कार्यक्रम का संचालन केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर एम के गुप्ता ने किया। मेले के आयोजन में में श्री सुनील वाणी राजेश पासी उमेश कनेश एवं राधु सिंह का विशेष योगदान रहा । मेले में कुल 400 कृषक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।