सुनील तोमर आलीराजपुर
दिनांक: 23.03.2025
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर, श्री राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, श्री कैलाश मकवाणा के आदेशानुसार तथा पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) जोन, श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) रेंज, इंदौर, श्री निमिष अग्रवाल के निर्देशन में अलीराजपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा दिनांक 22.03.2025 की देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था, डिजिटल कार्यप्रणाली, लंबित प्रकरणों, थाना रिकॉर्ड, स्वच्छता एवं पुलिस कर्मियों की समस्याओं की समीक्षा की गई।
निरीक्षण करने वाले अधिकारी एवं उनके भ्रमण क्षेत्र:
- श्री प्रदीप पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर- थाना आजादनगर।
- श्री बी.एल. अटौदे, उपुअ महिला सुरक्षा एवं प्रभारी अअपु अलीराजपुर – थाना चांदपुर एवं थाना कटिठवाड़ा।
- श्री सतीश द्विवेदी, उपुअ अजाक – थाना बखतगढ़ एवं थाना सोनडवा।
- श्री नीरज नामदे, अअपु जोबट – थाना जोबट, उदयगढ़, आंबुआ एवं बोरी।
निरीक्षण के दौरान समीक्षा किए गए महत्वपूर्ण बिंदु:
VCNB रजिस्टर की जांच – वार्षिक निरीक्षण रजिस्टर (VCNB) में दर्ज सभी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
CCTV कैमरों की स्थिति – निरीक्षण के दौरान जिन CCTV कैमरों को बंद पाया गया, उन्हें शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए गए।
माइक्रो बीट प्रणाली का निरीक्षण – सभी बीट अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करने, स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करने एवं जानकारी को इंफॉर्मेशन बुक में दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
E-Sakshya ऐप का उपयोग – पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को E-Sakshya ऐप के नियमित उपयोग हेतु जागरूक किया गया।
हिस्ट्री शीट की समीक्षा – पिछले तीन वर्षों में तैयार हिस्ट्री शीट की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार नई हिस्ट्री शीट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
थाना परिसर की सफाई एवं रिकॉर्ड प्रबंधन – थाने में स्वच्छता एवं रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
लंबित प्रकरणों की समीक्षा – लंबित मामलों की स्थिति की जांच कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
अन्य महत्वपूर्ण निरीक्षण बिंदु: रात्रि गश्त की समीक्षा। हवालात एवं मालखाने की स्थिति का निरीक्षण। थानों में उपलब्ध संसाधनों के रखरखाव की स्थिति की जांच।बलवा डील सामग्री का भौतिक सत्यापन।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि यह औचक निरीक्षण जिले में सुदृढ़ पुलिसिंग एवं पारदर्शी प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने हेतु थानों में उपलब्ध संसाधनों एवं रिकार्ड को व्यवस्थित रखनें के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।