Saturday, July 12, 2025

M!$$!0N D-3 को लेकर जनजागरूकता से समाज में आ रहा बदलाव

M!$$!0N D-3 को लेकर जनजागरूकता से समाज में आ रहा बदलाव – संजय रावत

सुनील तोमर आलीराजपुर 

आलीराजपुर। सरपंच संजय रावत के नेतृत्व में 23 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत सुमन्यावाट, रोड़धू में मिशन D-3 की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज सुधार को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। दहेज प्रथा को समाप्त करने, शराब के सेवन पर रोक लगाने और शादी समारोह में अत्यधिक डीजे के उपयोग को सीमित करने का निर्णय लिया गया। अब विवाह समारोह में अधिकतम दो डीजे तक की अनुमति होगी, जबकि अंग्रेजी शराब और कोल्ड ड्रिंक्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

इस बैठक में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों सहित समाज के जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सरपंच, सचिव, पटेल, चौकीदार, कोटवाल, पंच, शिक्षक और ग्रामवासी इस अभियान के समर्थन में एकजुट हुए। सरपंच संजय रावत ने कहा कि मिशन D-3 का उद्देश्य सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर एक जागरूक और संस्कारी समाज की स्थापना करना है। उन्होंने ग्रामवासियों से इस पहल को सफल बनाने की अपील की। बैठक के दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे इन नियमों का पालन करेंगे और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करें

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!