झाबुआ के पेटलवाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, दो मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने दुःख जताते हुए कलेक्टर झाबुआ से मुआवजा देने की माँग की
झाबुआ के पेटलवाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, दो मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने दुःख जताते हुए कलेक्टर झाबुआ से मुआवजा देने की माँग की
झाबुआ जिले के पेटलवाद में आज एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और झाबुआ कलेक्टर से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की माँग की।