Saturday, July 12, 2025

आशीष अगाल सर्वानुमति से बने एलआईसी अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष सचिव वीरेंद्र वाणी तो संरक्षक धर्मेंद्र वाणी को बनाया

आशीष अगाल सर्वानुमति से बने एलआईसी अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष
सचिव वीरेंद्र वाणी तो संरक्षक धर्मेंद्र वाणी को बनाया

सुनील तोमर आलीराजपुर 

आलीराजपुर I भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संगठन अलीराजपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव किए गए जिसमें सर्वानुमति से आशीष अगाल अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष के रूप में चुने गए अगाल के अध्यक्ष बनने पर सभी अभिकर्ता साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी लंबे समय से अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष पद के चुनाव नहीं हुए थे और नहीं कोई कार्यकारिणी गठित हुई थी रविवार को जैन तीर्थ लक्ष्मणी में अभिकर्ता होली मिलन समारोह के साथ ही अभिकर्ता संगठन के चुनाव की प्रक्रिया की गई जिसमें आशीष अगाल को अभिकर्ता संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं सचिव पद पर वीरेंद्र वाणी, कोषाध्यक्ष पार्थेश कोठारी, उपाध्यक्ष भाबरा के जितेंद्र वाणी को बनाया गया वहीं संरक्षक के रूप में धर्मेंद्र वाणी को मनोनीत किया गया अन्य कार्यकारिणी का गठन आशीष अगाल के द्वारा जल्द ही किया जाएगा
संगठन को मजबूत करना मेरा लक्ष्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष आशीष अगाल ने कहा कि संगठन में शक्ति है इसलिए संगठन को मजबूत करना मेरा सबसे पहला लक्ष्य है पद तो एक व्यवस्था है लेकिन इस पद के माध्यम से सभी लोगों को एकजुट होकर काम करना और संगठन को मजबूती करना यही सभी की जिम्मेदारी है आशीष अगाल ने सभी अभिकर्ता साथियों को विश्वास दिलाया कि किसी भी कार्य में कोई रुकावट ना हो और किसी अभिकर्ता साथियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं उन्होंने कहा कि जब तक मैं अध्यक्ष पद पर रहूंगा अभिकर्ता साथियों के लिए और उनके किसी भी कार्य के लिए में पीछे नहीं हटूंगा नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष अगाल ने अभिकर्ता साथियों से कहा कि बस वह मेरा साथ दे और संगठन को मजबूती प्रदान करें
अन्य अभिकर्ता साथी ने भी रखें अपने विचार
जैन तीर्थ लक्ष्मणी में आयोजित होली मिलन समारोह और अभिकर्ता संगठन के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इस दौरान सभी वरिष्ठ अभिकर्ता साथी धनराज थेपडीया,अरुण गेहलोत, विक्रांत राठौर, गिरीश परिहार, महेश खंडेलवाल, उमेश टेलर, दिलीप वाणी,अंतेश रावत सहित अन्य अभिकर्ता साथी मौजूद थे सभी अभिकर्ता साथियों ने संगठन के संबंध में अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र वाणी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विक्रांत राठौर द्वारा किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!