Saturday, April 26, 2025

19 मार्च को पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकलेगी ऐतिहासिक फाग यात्रा, आलीराजपुर नगर में उमड़ेगा जनसैलाब

हिंदू समाज की फाग यात्रा को सफल बनाने के लिए महिला मंडल ने संभाला मोर्चा…युवा वर्ग भी जुटा जनसंपर्क में…
कुंदनपुर के आदिवासी लोकगीत एवं भजन गायक शंशाक तिवारी देंगे लाईव प्रस्तुति…
फाग यात्रा का पंचमी 19 मार्च बुधवार को होगा आयोजन...

सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️ 

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के हिन्दू समाज जन द्वारा सामूहिक फाग उत्सव यात्रा का आयोजन 19 मार्च बुधवार पंचमी के दिन किया जा रहा है, फाग यात्रा को सफल बनाने के लिए हिंदू समाज की फाग उत्सव समिति समाज स्तर पर मोहल्ले अनुसार बैठक कर रही, वही दूसरी और महिला मंडल ने फाग उत्सव यात्रा को सफल बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया लगातार महिला मंडल समाज स्तर पर मोहल्ले अनुसार बैठक कर रही हैं मात्र शक्ति ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो यह प्रयास किया जा रहा है, युवा वर्ग भी लगातार कर रहा है जनसंपर्क संत वाल्मिक समाज तालाब फलिया पहुंच कर की अपील।
कुंदनपुर के प्रसिद्धि आदिवासी लोकगीत एवं भजन गायक शंशाक तिवारी फाग यात्रा के दौरान फाग उत्सव के गानों पर देंगे लाईव प्रस्तुति।
महिला मंडल ने सेवा बस्ती, अंबेडकर नगर, स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, सेमलपार्टी, चारभुजा कॉलोनी आदि जगहों पर पहुंचकर महिलाओं की बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में आने का निवेदन किया है, 
फाग उत्सव यात्रा का यह चतुर्थ वर्ष है पिछले तीन वर्षों से इस यात्रा को नगर का ऐतिहासिक जन समर्थन मिल रहा है, साथ ही यात्रा को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है,
आपको बतादे फाग यात्रा का शुभारंभ 19 मार्च बुधवार को बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से सुबह 9:00 बजे होगा यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, झंडा चौक से होते हुए रामदेव मन्दिर चौराहा पर पहुँचेगी, जहाँ समस्तजनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी…
इस ऐतिहासिक फाग यात्रा में नगर के समस्त हिन्दू समाज की माता, बहने, युवा, युवक, युवतियां, वरिष्टजन सभी होंगे शामिल…
फाग यात्रा में युवतियां, महिलाएं, युवक, वरिष्टजनों के लिए अलग अलग लाईव साउंड रखा गया है, साथ ही यात्रा मार्ग बस स्टेंड, नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा पर आइस्क्रीम, छाछ, जलजीरा, जलपान आदि की व्यवस्था की जाएगी…
उक्त जानकारी फाग उत्सव यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!