बड़े पापा की अश्लील हरकतों से तंग आकर युवती ने दर्ज कराया केस।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । चंशेआ नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ उसी के बड़े पापा ने बार-बार अश्लील हरकत की। पहले तो युवती ने अनदेखा किया लेकिन जब बार-बार इसी तरह की हरकत करना लगा तो उसने परिजन को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी क्षेत्र की एक शासकीय मिडिल स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ है।
पुलिस के अनुसार पहली बार 1 मार्च 2025 को जब युवती अपने घर पर थी तब दोपहर ढाई बजे उसके बड़े पापा घर के अंदर आए और आकर युवती को बुरी नियत से पकड़ लिया। डरकर युवती यहां से भाग कर अपनी काकी के पास चली गई। दूसरी बार 12 मार्च को उसकी छोटी बहन परीक्षा देने स्कूल गई थी। तभी युवती को घर में अकेला पाकर आरोपी ने उसका हाथ बुरी नियत से पकड़ा। इस पर युवती ने कहा मैंने पापा को सब बता दिया है, इससे डरकर उसने छोड़ दिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 351 (12) और पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।