Post Views: 👁️ 219
रेत के अवर लोड वाहन रात्रि में लगातार रेत लेकर निकल रहे है
खनिज अधिकारी की नींद नहीं उड़ती ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा से ट्रक रोजाना रेत लेकर जा रहे है रोजाना रात्रि में बारह बजे से निकलना आरंभ हो जाते है सूत्रों के हवाले से खबर है कि जैसे ही रोड सुना होता है वैसे ही मुखबिर भाभरा रोड की सारी जानकारी इन ट्रक संचालकों को दे देते है जिससे ट्रक कट्ठीवाड़ा भाभरा उदयगढ़ रोड से रात में निकलना प्रारंभ हो जाते है जिन ट्रक में रेत भी क्षमता से अधिक होती है इन ट्रक की रॉयल्टी 35 टन होती है
लेकिन इस ट्रक में 50 टन से भी ज्यादा रेत भरी जाती है जिले में लगातार रेत का कारोबार हो रहा है लेकिन जिला खनिज अधिकारी की नींद नहीं उड़ती जिले में माइनिंग चोरी हो तो वह दूसरे विभाग के अधिकारी कार्यवाही कर सकते है लेकिन रेत की कालाबाजारी और अवैध वाहनों को सिर्फ खनिज अधिकारी ही पकड़ सकते है जिसके कारण जिले में सिर्फ एक खनिज अधिकारी और रेत माफिया सैकड़ों कैसे रोका जाए सूत्रों के हवाले से खबर है कि जैसे ही। ट्रक को कोई दूसरे विभाग के अधिकारी गलती से भी रोक दे तो जिले के जनप्रतिनिधियों के तुरंत फोन आ जाते है ट्रक को छोड़ने के लिए जिससे कोई भी रेत के ट्रक को नहीं रोकता जिससे इनके हौसले बुलंद है । और रेत माफियाओं द्वारा कई लोगों की लक्ष्मी तंत्र से पूजा भी हो रही है जिले में ।।
खनिज अधिकारी को स्वराज सच्चा साथी भाभरा के संवाददाता लगातार फोन लगा रहे है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फोन ही नहीं उठा रहे है ।।