काकड़ बारी सरपंच नाड़ फलिया में अभी भी मनरेगा के तालाब को जेसीबी मशीनों से निर्माण करवा रहा है ।।
जिला कलेक्टर कार्यवाही करे।
क्या जिले के सभी मनरेगा काम में जेसीबी चलाने की जिला प्रशासन ने सरपंचों को खुली छूट दे रखी है ।
26 जनवरी को इसी सरपंच ने तिरंगा फहराकर रात 9 बजे तक नहीं उतरा था तिरंगा आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा जनपद क्षेत्र के ग्राम काकड़ बारी में आज भी सरपंच बिना किसी की अनुमति के चोरी छिपे मनरेगा अंतर्गत निर्माण किए जाने वाले तालाबों का निर्माण जेसीबी और पोकलेन मशीनों से नियम कायदे कानून को ताक में रखकर निर्माण करवा रहा है ।जिसकी खबरे समाचार पत्रों में लगातार प्रकाशित हो रही है साथ ही सोशल मीडिया में वीडियो वायरल भी हो रहे है लेकिन जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जिला कलेक्टर सारी खबरें देखने के बाद भी को अनदेखा कर रहे है
जबकि उनका दायित्व है कि वो जनपद पंचायत के अधिकारी सरपंच सचिव ओर सहायक सचिव के खिलाफ कार्यवाही करे। लेकिन रोजाना जिले में कई विभागों में ऐसे भ्रष्टाचार उजागर हुवे लेकिन उनके कानों में जु तक नहीं रेंगती ।वह कभी भी इन तालाबों पर जांच करने किसी भी टीम को नहीं भेजते साथ ही खुद भी नहीं जाते जिले के जिला कलेक्टर महोदय आपका यह रवैया जनता में संदेह पैदा कर रहा है आपके इस तरीके से काम करने के कारण जिले में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और भ्रष्टाचारी लोग बेखौफ तालाबों और अन्य मनरेगा के कार्यों को जेसीबी और पोकलेन मशीनों से निर्माण करवा रहे है ।
26 जनवरी को इसी ग्राम काकड़ बारी के सरपंच तैर सिंह और सचिव ने मिलकर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ तिरंगा फहराया था जिसके बाद वह तिरंगा रात 9 बजे तक ऐसे ही फहरा हुआ पाया गया था जिसकी खबर समाचार पत्रों में छपने के बाद एक शिक्षक को नोटिस मिला और तहसीदार भाभरा ने जांच की जिसमें वह पंचायत भवन में फहराया हुआ पाया गया था एक शिक्षक को नोटिस ओर निलंबन के निर्देश भी दिए गए थे
जबकि तिरंगे का अपमान सरपंच ने किया था जिसके खिलाफ आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं ऐसा क्यों हर बार शिक्षक के रूप में सरकारी कर्मचारी को मोहरा बनाया जाता है राजनेताओं और सरपंचों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती ।आगे जिला कलेक्टर इस सरपंच के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते है अगले अंक में आपको विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी ।
इंजीनियर सज्जन सिंह चौहान जनपद पंचायत भाभरा से संवाददाता ने मोबाइल पर नाड फलिया में मनरेगा तालाब निर्माण में जेसीबी और पोकलेन से तालाब निर्माण हो रहे है उसकी कितनी लागत है तो उसका कहना है मुझे कोई जानकारी नहीं है ।।