Saturday, March 15, 2025

जन शिक्षक घनश्याम बैरागी के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी बिदाई।

जन शिक्षक घनश्याम बैरागी के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी बिदाई।

दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️ 

चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । हाई स्कूल बड़ा खुटाजा संकुल केंद्र में पदस्थ जनशिक्षक घनश्यामदास बैरागी शिक्षक व जनशिक्षक के पदों पर 40 वर्षों की सेवा पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत हुए l सेवानिवृत्ति पर बीईओ एवं बीआरसी कार्यालय के स्टाफ सदस्यों,बीएससी,जनशिक्षकों,शिक्षकों द्वारा समारोह पूर्वक भावभीनी बिदाई दी। 
इस अवसर पर बीईओ विनोद कुमार कोरी ने जनशिक्षक घनश्याम दास बैरागी के कार्य की सराहना की। उनके सेवानिवृत्ति पश्चात शेष बचे जीवन में स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की। बीईओ कोरी द्वारा घनश्याम दास बैरागी के पेंशन प्रकरण व स्वत्व भुगतान समय सीमा में देने की बात भी कही । 

बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा जनशिक्षक घनश्याम दास बैरागी को कार्य के प्रति समर्पित व कर्तव्यनिष्ठ बताया।उन्होंने कहा सेवानिवृत्ति के पश्चात वे अपना अधिक से अधिक समय परिवारजनों के कुशलता पूर्वक बिताएं। 
इस अवसर पर शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर जन शिक्षक बैरागी को सभी ने बिदाई दी। कार्यक्रम का संचालन बीएससी राकेश चंगोड़ द्वारा किया गया। आभार एमआरसी हरिश चौहान ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!