एक एक सीरीज के सहारे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के सभी स्मारक।
शहीद स्मारक से अच्छी तो नगर परिषद कार्यालय सजी हुई है ।
दिलीप सिंह भुरिया आजाद नगर 🖊️
आजाद द्वार
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में हर वर्ष की तरह ही देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मना रहा है ।
आजाद ग्राउंड की प्रतिमा
लेकिन नगर में स्थित सभी स्मारकों पर सभी प्रतिमा स्थल पर आज एक एक ही सीरीज लगा कर शहिद स्मारक को सजा रखा है आज शहीद स्मारक से अच्छी तो नगर में नगर परिषद कार्यालय सजी हुई है ।
राम मन्दिर स्थित स्मारक
आज जिले के सभी आम नागरिक और नगर के वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के सभी स्मारकों पर एक एक सीरीज लगाकर इतिश्र कर दी और आजाद द्वार पर लगी प्रतिमा ओर द्वार पर सीरीज ही लगाना भूल गए ।
आजाद कुटिया का स्मारक
आजाद कुटिया का स्मारक
परिषद कार्यालय
जबकि पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध वीर शहीद और कांत्रिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की नगरी को ओर उनके स्मारकों को दुल्हन की तरह से सजाना चाहिए जिससे शहीद को अच्छी श्रद्धांजलि दी हो ऐसा लगे लेकिन श्रद्धांजलि के नाम पर सिर्फ और दिखावा शोभा नहीं देता ।।