Post Views: 👁️ 169
भाजपा कांग्रेस के राजनेताओं द्वारा काकड़बारी तालाब में पोकलेन चलाने के लिए क्या ठेकेदार को दी खुली छूट ।
नहीं तो राजनेताओं द्वारा ठेकेदार के खिलाफ करवाए उचित कार्यवाही ।
जिला कलेक्टर को पोकलेन जप्त कर उचित कार्यवाही करना ही चाहिए ।।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा के जनपद क्षेत्र के ग्राम काकड़ बारी में एक तालाब का निर्माण करने के भूमि पूजन अवसर पर क्षेत्र की भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा और सैकड़ों नेता ओर कार्यकर्ता तथा अधिकारी ओर कर्मचारी मौजूद थे जिन्होंने लोगो को अपने भाषण में तालाब निर्माण के फायदे और नुकसान की बात भी कही ओर आदिवासी समाज के विकास और उत्थान की भी बात कही ओर आम ग्रामीणों को अपने ही गांव में रोजगार देने की बात भी की जिससे आदिवासी समाज का विकास हो सके लेकिन उन्होंने एक और बात नहीं बताई लोगो को रोजगार के नाम पर ठेंगा मिलेगा क्योंकि जिस दिन तालाब का भूमि पूजन हुआ उसके कुछ दिन बाद से जेसीबी और पोकलेन ओर बड़े बड़े ट्रकों ओर ट्रैक्टरों की मदद से तालाब का निर्माण किया जाना शुरू हो गया साथ ही मजदूरों के नाम पर एक चींटी तक नहीं थी। आदिवासी समाज के नेता अन्य अधिकारी मिलकर एक आदिवासी समाज को चुना लगा रहे है । और उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर से जहां वो एक मीटिंग के भाषण में विकास की बात करते है तो पर्दे के पीछे ठेकेदारों के साथ मिलकर अंदर ही अंदर अधिकारियों के साथ मशीनों से निर्माण कर लाखों रुपयों का भ्रष्टाचार कर रहे है ।।जिससे जनता को मिलने वाला रोजगार बाहरी ठेकेदारों की तिजोरियों भरने के काम आता है और आदिवासी समाज के विकास के नाम पर सिर्फ ओर सिर्फ इस जिले में सभी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार ही किया जाता है यह साबित हो गया है ।।