Post Views: 👁️ 221
ग्राम काकड़बारी के नाड़ फलिया में सरपंच जेसीबी मशीनों से तालाब निर्माण करवा रहे है ।।
ग्राम के मजदूरों से तालाब निर्माण नहीं करवा रहे है जबकि बाहरी ठेकेदारों की बड़ी बड़ी जेसीबी मशीनों से निर्माण हो रहा है
तालाब की लागत राशि का भी भारी भ्रष्टाचार करने की तैयारी जारी ।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा जनपद क्षेत्र के ग्राम काकड़बारी के सरपंच द्वारा नाड फलिया में लाखों रुपए के तालाब बाहरी ठेकेदारों के साथ मिलकर बनाए जा रहे है जिससे आम ग्रामीणों को मजदूरी नहीं मिल रही है और बाहरी ठेकेदारों की जेसीबी मशीनों के साथ तालाबों का निर्माण किया जा रहा है । जिसमें भी जेसीबी मशीनों का को चोरी छिपे तालाब निर्माण वाली जगह पर उपयोग किया जा रहा है जिससे किसी को निर्माण कार्य का पता नहीं चले ।इस कार्य में सरपंच की मिली भगत से ठेकेदार निर्माण कर रहे है ।जिससे बाहरी लोगों को मोटा रोजगार दे रहे है ।और गांव के लिए लोगों को रोजगार से दूर रखा जा रहा है ।। शासन की जितनी भी योजनाएं है और आम ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के लिए धरातल पर लाई जाती है और बाहरी ठेकेदारों सरपंच को थोड़े रुपए का लालच देकर उनसे ग्राम के नागरिकों का हक मार लेते है जिससे यहां का आम नागरिक सीधे पोटली बांधकर गुजरात चला जाता है ।।ओर जिले का सारा प्रशासन ओर राजनेता भी ऐसे समय में ग्रामों में काम चालू करवाते है जब आम लोग गुजरात हो तब ही जेसीबी मशीनों से लोग गांव में काम होते है।जब लोग अपने गांव में होते है तब उनको रोजगार नहीं देते और वो आम लोग शासन की योजनाओं ओर मजदुरी मिलेगी ऐसा सोचकर रास्ता देखते देखते पलायल कर गुजरात चले जाते है ।आज जिला प्रशासन को तुरंत इन जेसीबी जप्त कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए ।
सरपंच काकड़बारी ,,,से तालाब के निर्माण संबंध में जब बात हुई तो उनका कहना है कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं ओर तालाब निर्माण भी जेसीबी से हो रहा है तो उससे आपको क्या।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी से जब संवाददाता ने तालाब निर्माण के संबंध में चर्चा की तो उनका कहना है कि एक तालाब 11 लाख रुपए का तथा दूसरा 12, लाख की लागत से निर्माण होना था इसकी संपूर्ण जानकारी भाभरा इंजीनियर से आप ले सकते हो ।।