Saturday, March 15, 2025

मिशन D3 कट्ठीवाड़ा में संयुक्त ग्राम सभा: दारू, दहेज पर रोक की अपील

मिशन D3देजा, दारू नियंत्रण कर समाज को अतिरिक्त खर्चा ओर कर्जा से मुक्ति दिलवाकर आर्थिक रूप से समाज को मजबूत बनाने के लिए संयुक्त ग्राम सभा का आयोजन कट्ठीवाडा में किया गया !!
मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , जोबट विधायक सेना महेश पटेल उपस्थित होकर समाज कैसे सुधरे अपने अपने विचार रखे!!
आदिवासी समाज में अगर दारू दहेज डीजे पर प्रतिबंध लगा लिया तो समाज का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता-मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान
आदिवासी समाज जनों को रणजीतगढ़ , बेहडीया के ग्राम वासियों से प्रेरणा लेना चाहिए D3से प्रेरित होकर दहेज को आधा कर दिया-सेना महेश पटेल।
दिलीपसिंह भुरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
आलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है हमारा आदिवासी समाज दिन रात कठोर मेहनत करता है इसके बावजूद वह पिछड़ा हुआ है गरीब बना हुआ है,इसके अनेक कारण हो सकते हैं मगर सबसे बड़ा कारण अंध विश्वास एवं समाज में व्याप्त कुरीतियां भी है
उक्त विचार में आयोजित आदिवासी समाज में व्याप्त 3 डी कार्यक्रम में म.प्र शासन के अनुसूचित जनजाति के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने व्यक्त करते हुए आगे बताया कि आदिवासी समाज में दारू यानि कि शराब का प्रचलन अधिक है जिसके कारण लड़ाई झगडे होते हैं और लोग थाना कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं, इसके बाद दहेज प्रथा भी इन्हें बर्बाद करती है, वर्तमान में आधुनिकता की होड़ में डी.जे का उपयोग विवाह में किया जाता है जिससे भी धन आदि की हानि हो रही है,इन सब को यदि बंद नहीं किया जा सकता है तो कम तो किया जा सकता है उसे कम करना है !!
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज जनों को रणजीतगढ़ , बेहडीया के ग्राम वासियों से प्रेरणा लेना चाहिए D3से प्रेरित होकर दहेज को आधा कर दिया आदिवासी समाज को अपनी पुरानी कुरीतियों तथा बुराईयों को छोड़ कर आगे बढ़ना है जिसके लिए दहेज दारू तथा डी.जे का उपयोग बहुत कम करना है तथा धीरे-धीरे इन्हें छोड़ते जाना है श्रीमती पटेल ने कहा की हम सब को अपने आप को सुधारना होगा !! हम सब को संकल्प लेना होगा कि हमारा घर समाज को (डीजे ,दारू दहेज )से मुक्त करेंगे
कार्यक्रम में कट्टीवाड़ा थाना प्रभारी सोलंकी जी सहित कई समाज जनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम के सायोजक नितेश अलावा ने D3 के बारे में ग्रामीण जनों को समझाया !!कार्यक्रम में परसिंह बरिया,विनु सरपंच, सरपंच सुनीता वरसिंह बारिया,नारिया किराड़, सुनील कनेस,जयराज जाधव ,जनरल भाई,गोहायडा तोमर, भारतराज जाधव,दूर सिंह,सहित काठीवाड़ा ब्लॉक के हजारो ग्रामीणजन सरपंच,पटेल तड़वी पुजारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केरम जमरा,आभार संपत धाकड़ ने माना!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!