भाभरा पुलिस चोरों को रोक नहीं पा रही है कई चोरियों का कोई सुराग नहीं और आज रात्रि फिर चोरी ।
पुलिस को कई महीनों से छका रहे है चोर।
पुलिस के पास कोई भी आज तक सुराग नहीं ।
सुनील तोमर 🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में पिछले कई महीनों से चोरों का आतंक है नगर पर आसपास के कई सुने मकानों में चोर लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर चुके है जिनका आज तक पुलिस के पास सुराग नहीं है और आज रात्रि में चोरों ने नगर के प्रमुख बाजार से दो मोटर साइकिल चुराकर पुलिस को निष्क्रिय पुलिस के रूप में साबित कर दिया है वीडियो में आप देख सकते है
चोर रात्रि में मोटर साइकिल चोरी कर आसानी से ले जाते हुवे जिसमें एक मोटर साइकिल राम मंदिर के पास एक व्यापारी के यहां ओर दूसरी किसी ठेकेदार के मजदूर की है ।