Saturday, March 15, 2025

विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युत विस्तार लाइन डीपी का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दी

विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युत विस्तार लाइन डीपी का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दी 
उदयगढ़ ब्लॉक के पानगोला,टेरका,बावड़ीखुर्द में विधायक ने लगाए 16लाख 50हज़ार के विद्युत ट्रांसफार्मर, आम्बुआ त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में हैण्डपम्प लगाए।
जोबट विधायक सेना महेश पटेल कानाकाकड़ पहुँच कर पूर्व विधायक श्रीमति सुलोचना रावत से मिल के उनके स्वास्थ का हालचाल भी जाना।

दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️

जोबट विधानसभा सेना पटेल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम आम्बुआ में त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में पहुँच कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में विधायक द्वारा हैंडपंप अपने स्वयं के खर्च से लगवाया, हैंडपंप का विधायक ने पूजा अर्चना कर 9 मटके में पानी भर कर उपस्थित महिलाओं को सिर पर रख कर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ बाबा का आशीर्वाद लिया!!,आम्बुआ से जोबट विधायक सेना पटेल ग्राम पानगोला,ग्राम टेरका,वावड़ी खुर्द,पहुंच कर विद्युत विस्तार लाईन का उद्घाटन किया !!

 

पानगोला सरपंच विधायक प्रतिनिधि थान सिंह भाई डावर सहित ग्रामीण जनों ने विधायक का फुलमाला ढोल,धमाको से स्वागत किया !! विधायक ने ग्रामीण जनो के साथ मिल कर विद्युत विस्तार लाइन का उद्घाटन कर सेना महेश पटेल ने ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा आप सब को आस्वस्त किया गया था की जल्द ही विद्युत की समस्या दूर कर दूँगी ओर आज पानगोला,टेरका, बावड़ीखुर्द में विद्युत लाइन का कार्य का उद्घाटन कर दिया गया है अब आपको लाइट की समस्या नहीं आएगी साथ ही विधायक ने बताया की मेरे द्वारा उदयगढ़ ब्लॉक के ग्राम खुसलबायडी, जम्बूखेड़ा डेकालकुवां ,काटकुवा में भी विद्युत विस्तार का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। जल्द ही उनका भी उद्घाटन किया जाएगा !! मेरा लक्ष्य है हर गांव का विकास करना मैं रोड,लाइट, पुल ,पुलिया,खरंजा,सदुर सड़क,तालाब जो आपकी मूलभूत सुविधा है उसको आप तक पहुँचाऊँ यही मेरा लक्ष्य है !!

हो सकता है किसी का दो दिन ,किसी कि महीने,भर में काम होगा पर काम सबका ज़रूर होगा !! कोई निराश न हों सब का नंबर आयेगा आप सब मेरे परिवार के लोग हो मेरा ऐसे ही हौसला आप लोग बनाये रखना, भरोशा रखना आपकी सेना पटेल आपके भरोशे पर खरा उतरेगी आप सब मुझे बुलाते हो इतना मान सम्मान देते हो बहुत बहुत धन्यवाद आभार आप सबका !!
उद्धाटन के पश्चात विधायक सेना महेश पटेल कनाकाकड पहुँच कर पूर्व विधायक श्रीमति सुलोचना रावत का स्वास्थ का हाल चाल जाना भगवान से जल्द स्वस्थ होने की कमाना की !!
उद्धाटन के दौराना उपस्थित, ज्ञान सिंह मुजाल्दा,नगरसिंह वसुनिया, थानसिंह डावर,बाथू बघेल,कलम सिंह ,अमन सिंह तड़वी, कुंवर सिंह खराडी,नाथू खराड़ी, साकरिया अजनार, गुमान मुवेल, जुवान सिंह देहदिया, सब्बीर बोहरा,दलसिंह, कनू भाई, सुखलिया सोलंकी, लाल चंद गांधी, विक्रम पटेल,करण भाई, शाहिद डिडवाट,राकेश हावू,मंत्री सुमल बघेल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे!!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!