Post Views: 👁️ 560
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
आलीराजपुर ÷ आलीराजपुर जिले के महान क्रांतिकारी शहीद छीतु किराड की जन्म स्थली को लेकर नया मामला सामने आया है ग्राम पुनियावाट के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ओर शहीद छींतु मेहडा किराड के जीवनी की जांच को लेकर एसडीएम तपीश पांडे को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा की ग्राम पुनियावाट मंडार आमखुट कुहा विनत कराह बडी सर्दी पानगुडा के मेहडा कुटुंब हमारे पुरखे महान क्रांतिकारी छीतु मेहडा भील के वंशज है हमे ज्ञात हुआ है की ग्राम सोरवा तहसील कट्ठीवाड़ा मे हमारे पुरखे शहीद छीतु मेहडा का गाता की स्थापना और स्मारक स्थल प्रस्तावित है हम समस्त ग्रामवासी ओर उनके पूर्वज ये चाहते है की शहीद छीतु मेहडा की जन्म स्थली ग्राम पुनियावाट विकास खंड कट्ठीवाड़ा जिला आलीराजपुर में कांतिकारी छीतु मेहडा के जीवन से जुडे प्रमाणों के रूप में गाता एव अन्य चिजे है जिसकी जांच की जाए जिससे आने वाली पीढ़ी को सही जानकारी प्राप्त हो सके साथ ही ग्राम पुनियावाट को जन्म स्थली ओर कर्म भूमि सोरवा मे जाकर स्थानीय लोगो से मिलकर उचित जांच की जाए एव शासकीय रिकार्ड मे सुधार किया जाए जिसके लिए एक जांच दल कमेटी का गठन किया जाएं। जिसको लेकर आज वेस्तीया मेहड़ा,रेवला मेहड़ा ,टीनु मेहड़ा, राकेश मेहड़ा सरपंच पुनियावाट, राजेश मेहड़ा,राधुसिंह मेहड़ा, रायमल मेहड़ा, भीमसिंह मेहड़ा, नुरु मेहड़ा, पारसिंह मेहड़ा, लालु मेहड़ा, कुंवर सिंह मेहड़ा, गमरीया मेहड़ा तड़वी आमखुट, भुरा मेहड़ा, पीरु मेहड़ा तड़वी मंढार,सुरतान मेहड़ा, सेवलीया मेहड़ा, तेरसिंह मेहड़ा, बसु मेहड़ा, कमलेश मेहड़ा, गुड्डू मेहड़ा ,टीनु मेहड़ा और अन्य आदि उपस्थित रहे।