Post Views: 👁️ 606
भाभरा से रोजाना अवेध पशुओं का हो रहा है परिवहन
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा से आए दिन अवेध पशुओं का परिवहन हो रहा है गुजरात से रोजाना सेजावाड़ा बरझर ओर आमखुट से होते हुवे कई बड़ी ट्रक और पिकअप वाहनों में रोजाना पशुओं की तस्करी कर बाग ले जाकर पशु तस्कर पशुओं को किसी सप्लायर को दे देते है और वहां से महाराष्ट्र जाकर बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के जरिए तस्करी विदेशों में की जाती है ।।इन वाहनों में भैंसे गाय और अन्य पालतू जानवरों का परिवहन किया जा रहा है ।भाभरा बरझर ओर जोबट बाग में इन पशु तस्करों के सैकड़ों लोग इन वाहनों को सुरक्षित निकलवाने के लिए हर जगह लक्ष्मी का चढ़ावा चढ़ाया जाता है ।।।यह वाहन रात्रि 3 बजे से सुबह 5 बजे निकलती है जिनको कोई रोकने वाला नहीं है ।।।जिला प्रशासन और पशु सेवकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि इन क्षेत्रों से निकालने वाले लोगों पर कार्यवाही करवानी चाहिए ।।।