जोबट तहसील सभागृह में उदयगढ़ ,जोबट जनपद की सयुक्त समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिए समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश !!
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
जोबट
तहसील सभागृह में क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल ने जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्रीमती पटेल ने स्मस्त विभागों को समय पर करने के निर्देश दिए
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि किसान विद्युत की समस्या से बहुत परेशान है रात रात भर किसान जाग रहा पर किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही इस दुरुस्त की जाए जिससे कि किसान की परेशानी दूर हो सके!!
बीईओ को विधायक ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा पे खास ध्यान दिया जाए बच्चों का रिजल्ट अच्छा आए हॉस्टल में बच्चों को अच्छा खाना मिले साफ़ सफ़ाई व्यवस्थित क राने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जोबट एसडीएम, तहसीलदार,जोबट,उदयगढ़ जनपद के सीईओ सहित दोनों जनपदों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!!