Friday, March 14, 2025

चंद्रशेखर आजादनगर में विकास खंड स्तरीय एचएम लीडरशिप प्रशिक्षण संपन्न।

चंद्रशेखर आजादनगर में विकास खंड स्तरीय एचएम लीडरशिप प्रशिक्षण संपन्न।

दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️

चंद्रशेखर आजाद नगर। नगर के बस स्टेंड स्थित टाउन हाल में विकासखंड के प्रधानाध्यापकों को एचएम लीडरशिप के तहत् पीपीटी आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

एचएम लीडरशिप प्रशिक्षण अंतर्गत विकासखंड की समस्त शासकीय शालाओं में पदस्थ प्रधानाध्यापकों को एक दिवसीय एचएम लीडरशिप प्रशिक्षण डिप्टी कलेक्टर जिला जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी (डीपीसी) विरेंद्र सिंह बघेल के निर्देश पर एपीसी संतोष राठौड़,जिला शिक्षा केंद्र,आलीराजपुर के द्वारा दिया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेन्द्र बैरागी व बीएससी राकेश चंगोड़ ने प्रशिक्षण के विशेष बिंदुओं के तहत विकासखंड में पदस्थ प्रधानाध्यापकों को नियमित शाला संचालन,शिक्षा गुणवत्ता,शाला वातावरण,अधोसंरचना से लेकर विद्यालय में आवश्यक रिकॉर्ड,केशबुक संधारण,एसएमसी गठन, बैठकों उनके दायित्व,शक्तियों, अधिकारों,अनुदान राशि, वित्तीय प्रबंधन,अभिभावकों की भूमिका,मध्याह्न भोजन,छात्रावास रखरखाव,निरीक्षण जैसे कई बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया।

इस अवसर पर एपीसी संतोष राठौड़,विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेंद्र बैरागी,बीएससी राकेश चंगोड़ सहित जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त बीएससी, सीएसी व विकासखंड के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!