Wednesday, March 12, 2025

विधयाक ट्राफी जोबट जोबट इलेवन ने शानदार जीत दर्ज की

विधयाक ट्राफी जोबट का आयोजन पुलिस ग्राउंड जोबट में फ़ाइनल मैच सम्पन्न हुआ।

दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️

मुख्यअतिथि आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल उपस्थित होकर पुरष्कार राशि विधयाक ट्राफी विजेता टीम जोबट इलेवन /समरसेट इलेवन उप विजेता टीम को सौपा आशीष रावत को अच्छे प्रदर्शन के महेश पटेल ने पुरस्कृत किया

इनाम के तौर पे जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल के तरफ से प्रथम पुरष्कार- 31000/ रखा गया था ,दितीय पुरस्कार आदिवासी विकास परिषद मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के तरह से 15000 तो वही मैन ऑफ द सीरीज युवा नेता पुष्पराज पटेल के तरफ से 1500 / रुपये रखा गया था

जोबट विधानसभा के पुलिस ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया फाइनल मैच में समरसेट इलेवन /जोबट इलेवन के बीच मे फाइनल मैच खेला गया रोमांचक मैच में समरसेट इलेवन के तरफ़ जोबट इलेवन को 8 ओवर में 91 रन का टारगेट दिया गया था

जोबट इलेवन ने आराम से टारगेट को चेस कर लिया !! विजेता टीम को आदिवासी विकास परिषद के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल की तरफ़ जोबट इलेवन को इनाम की राशि सौंपा कर विजेता टीम को बधाई दी वही दूसरी टीम समरसेट इलेवन उपविजेता टीम द्वितीय पुरस्कार देकर का अच्छे खेल के लिए हौसला आफजाई किया !!
महेश पटेल ने कहा कि खेल आप लोग ने भी अच्छा खेला खेल है कोई हारता है !! कोई जीतता है आने वाले समय मैं खेल को आगे बढ़ाने के लिए आयोजन किए जायेंगे ,क्रिकेट कब्बड्डी ,तिरंदाजी का आयोजन किया जाएगा !! मैच का रुख विजेता टीम के बल्लेबाज़ आशीष रावत ने एक तरफा मैच कर दिया आशीष रावत ने अपनी पारी के दौरान लगातार 7 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई
विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा निर्मल बाबा,वरिष्ठ नेता सरदार अजनार ,जोबट ब्लॉक अध्यक्ष,डॉ आराम पटेल,कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद डावर,जीतू अजनार के तरफ़ से भी इनाम की राशि की भी घोषणा की गई थी आयोजक टीम की तरफ़ से आदिवासी विकास परिषद के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल का बैंड बाजो फुलामलाओ से स्वागत किया,कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता वेरसिंह पटेल, सोनू वर्मा,मनीष चौहान,रफीक मकरानी,लक्की राठौर ,अहमद मियाँ, सीमरोन बामनिया, सन्नी बामनिया ,रिक्की परमार, रोजर डावर,संदीप डावर (नानू )सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे!!आयोजन जोबट इलेवन तरफ़ से किया गया था!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!