आजाद नगर भाभरा में खाटू श्याम बाबा का हुआ भजन कीर्तन ।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा के मुख्य बाजार में खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया बाबा को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पीले कलर के फूलों से एवं पीली पोशाक से बाबा को सजाया गया था जिससे बाबा का दरबार ऐसा लग रहा था जैसे खाटू का दरबार हो पीले कलर में बाबा सजते हैं ।बसंत पंचमी पर और कई श्याम प्रेमी जो खाटू नहीं जा पाए वो सब श्याम बाबा का यहीं पर दर्शन कर भजन कीर्तन का लाभ लिया ।इस भजन संध्या में राजगढ़ से आई दुर्गा गामड़ लिंबड़ी से आए बंटी पांचाल कैलाश सिंह नाथ व अन्य कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी दुर्गा गामड़ ने नगर से आए हुए सभी भक्तजनों को बाहर से बांसवाड़ा राजस्थान झाबुआ से आए हुए सभी भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक श्याम बाबा के भजनों नाच कर गाकर झूमकर श्याम बाबा को रिझाया इत्र वर्षा पुष्प वर्षा रंग गुलाल भाग महोत्सव होली का पूरा आनंद लिया गया।