Friday, March 14, 2025

चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकाश राठौर के नेतृत्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
विद्युत विभाग की सांकेतिक अर्थी निकाल के विद्युत विभाग का दाह संस्कार किया।
दिलीप सिंह भुरिया आजाद नगर 🖊️
जोबट विधानसभा के भाबरा ब्लॉक मे आज़ किसानो के समर्थन मे बिजली विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया बैरियल चौराहा से हजारों किसान कांग्रेस कार्यकर्त्ता के साथ बिजली विभाग की अर्थी निकाल कर एसडीएम कार्यलय के सामने दहन कर साथ ही सांकेतिक अर्थी की परिक्रमा की सरकार बिजली कंपनी को सद् बुद्धि दे जिससे किसानो को समय पर बिजली और वोल्टेज मिल सके जिससे किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाय! भाबरा ब्लॉक से हजारो कार्यकर्ताओ ने हाथ में ताख़्तिया लिए बिजली विभाग, मोहन यादव सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए किसानो और कांग्रेस नेताओ ने हल्ला बोला आदिवासी नेता महेश पटेल ने भाजपा सरकार, बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए आगाह की किसानों के साथ खिलवाड़ बंद करे किसानों को साथ जल्द से जल्द भाजपा सरकार ,बिजली कंपनी न्याय करे किसानो की फसल बर्रबाद हो रही है! बिजली विभाग के ढुलमुल रवया से जल्द से जल्द किसानो को बिजली कैसे मिलेगी वोल्टेज की समस्या कैसे हल होगा उसका निर्णय लें हम किसानो के साथ अन्याय नहीं होने देंगे भाजपा की सरकार लगातार कई सालों से प्रदेश में चुनाव आते किसानों से बड़े बड़े वादे कर के वोट के लिए किसानो को बर्गला के वोट लेते कहते है हम 24 घंटे किसानों बिजली देंगे मोहन यादव की भाजपा सरकार ,सांसद ,मंत्री बताए किस किसान को बिजली मिल रही पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान है किसान खून के आंसू रो रहा किसानों की फसल नहीं होगी तो कैसे किसान का गुजारा होगा से वादा कलेक्टर , बिजली विभाग को मैं सचेत करते हुए ज्ञापन अनुविभागिय अधिकारी के नाम तहसीलदार जितेंद्र तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की आज हमने बिजली विभाग की अर्थी निकाल कर दह संस्कार किया है अगर सात दिवस के अंदर किसानो को बिजली, की समस्या ख़तम नहीं हुई !! तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री,बिजली विभाग की अर्थी निकाल के कलेक्टर कार्यालय मे ही दाह संस्कार करेंगे !!

धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेई (इंजीनियर) ने अश्वास्त किया गुरुवार तक समस्या का समाधान कर दिया जाएगा
धरना विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर संगठन मंत्री खुर्सीद अली दीवान,जिला उपाध्यक्ष लाइक सेख, ब्लॉक अध्यक्ष मदन डावर, कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाबर, विधायक प्रतिनिधि थान सिंह डावर ,ब्लॉक संगठन मंत्री नगर सिंह वसुनिया, सक्रिया अजनार, राजेश जैन ,सोनू वर्मा,मयंक सोनी,भरता भाई, राजू सैतान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सबिता हरीश भाबर,कैलास चौहान,अंगर सिंह, माल सिंह, अखलाक गुड्डू,मनीष चौहान, जुवान सिंह ,कादरिया भाई,सुरेश बामनीया, मनीष डामोर, पिंटू मकवाना,नानसिंह कनेश ,दिनेश तेन सिंह  कालू निनामा ,अश्विन चौहान पन्ने सिंह अभय सिंह सहित पूरे क्षेत्र से कई सरपंच सैकड़ो कार्यकर्ता हजारो ग्रामीण जन उपस्थित रहे!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!