Friday, March 14, 2025

जिस तरीके से दहेज दारू और डीजे कम करने पर आदिवासी समाज एक जुट हुआ है ।जिले में उसी प्रकार जिले में अवैध बंगालियों की दुकानों को भी पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए ।

दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
जिस तरीके से दहेज दारू और डीजे कम करने पर आदिवासी समाज एक जुट हुआ है ।जिले मे
उसी प्रकार जिले में अवैध बंगालियों की दुकानों को भी पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए ।
जिले के सभी नेता सामाजिक संगठन आदिवासी समाज और प्रशासन को सामूहिक रूप से इस मुहिम को भी चलाना चाहिए ।

 

जिस तरीके से बीते कुछ दिनों में अलीराजपुर जिले ओर आसपास के जिलों में दहेज, दारू,ओर डीजे को संपूर्ण आदिवासी समाज में कम करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य चल रहा है जिसमें संपूर्ण आदिवासी समाज के नेता अधिकारी सामाजिक संगठन और शासन ओर प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत से इस कुरीति को जिले से दूर करने के सार्थक प्रयास किए ओर आए दिन उसके उचित परिणाम मिल रहे है जिले के कई गांवों ने अपने अपने गांव में दहेज दारू और डीजे में भारी कमी की है जिसमें गांव के तड़वी पटेल चौकीदार सरपंच सचिव सहायक सचिव ओर गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मिलकर काफी सहयोग किया है उसी प्रकार जिले में फैले फर्जी बंगाली डॉक्टरों और उनके हॉस्पिटल ओर क्लीनिको को पूर्ण रूप से बंद करवाने की मुहिम भी चालू करनी चाहिए ताकि गरीब और अनपढ़ आदिवासी इनके चंगुल से बच सके ।क्योंकि जिले में अब सभी प्रकार की बीमारी का इलाज हो सके उसके लिए प्रयोगशाला लेबोरेट्री ओर एक्सरे मशीन आदि उपलब्ध है साथ ही जिले के सभी हॉस्पिटल में नए डॉक्टरों की टीम मौजूद है जो बेहतर इलाज कर रहे है ।।ओर वो भी फ्री में जब सभी प्रकार की बीमारी का इलाज शासकीय हॉस्पिटलों में फ्री हो रहा है तो फिर इन लुटेरे बंगालियों के हाथों आदिवासी समाज के सेहत ही जवाबदारी क्यों छोड़ सकते है ।।अब सभी को एक साथ इनका भी इलाज करना पड़ेगा ताकि गरीब और अनपढ़ आदिवासी लोग इनकी अमानक रूप से दी जा रही दवाइयों के हानिकारक परिणामों से बच सके क्योंकि इनकी अमानक दवाई के दोज से कई गंभीर परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहे हैं ।जिनका बाद में इलाज भी संभव भी नहीं है क्योंकि यह इलाज के दौरान कई दवाई कंपनियों द्वारा सैंपलिंग या परीक्षण के लिए दी जाने वाली दवाइयों को प्रयोग गरीब और अनपढ़ आदिवासी समाज के लोगो के ऊपर कर रहे है।बेशक इनके इलाज से आम लोग ठीक हो रहे है लेकिन इनका इलाज महंगा ओर जानलेवा भी है ।।जिले के सभी लोगों से एक अपील है एक मुहिम जिले के बंगालियों के खिलाफ भी हो जिले भर के राजनेता इस मुहिम में टांग ना अड़ाए पर मुहिम को चलाने में सहयोग करे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!