Post Views: 👁️ 21
किसानों के आंसु बन गए हैं घाव चलो न्याय के लिए करे बिजली विभाग भाबरा का घेराव।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
भाजपा सरकार में किसान अन्नदाता के ख़िलाफ़ हो रहा अन्याय को देखते हुवे चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) ब्लॉक के पूरे में बिजली की अघोषित कटौती ,कम वोल्टेज ,से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है पर ये भाजपा सरकार के राज में विद्युत विभाग किसानों को बिजली नहीं दे पा रही ,पूरी तरीके से इस सरकार में शासन प्रशाशन फेल हो चुका है जिसके कारण किसानों की मोटर जल रहे है ।जिस भाजपा सरकार ने किसानों को 24 घंटे बिजली ओर सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था के झूठे वादे किए जिसको उजागर करने के लिए जनता के बीच भाजपा सरकार का असली चेहरा और चाल चलन तथा चरित्र और चेहरा उजागर करने में अपनी सशक्त और सजग भूमिका का निर्वहन करने बिजली विभाग को जगाने चलो भाबरा किसानों को बिजली मिले इस संघर्ष में चलो बिजली विभाग का घेराव करते के लिए दिनांक 03.02.2025 को समय दोपहर 12बजे सोमवार को भाभरा विद्युत विभाग आ रहे है|
इस संघर्ष में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे:
आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल जी
जोबट विधायक सेना महेश पटेल जी उपस्थित रहेंगी
जिनके साथ पीड़ित किसान और आम जनता भी उपस्थित होंगे ।
मेरा भी स्टार उठा कर ले गए हैं और मेरी कोई फसल नहीं है कुछ नहीं है मैं बिजली का बिल भर तो भी जान मुझको उठा कर लेगी है