Saturday, March 15, 2025

देवली बालक छात्रावास में बच्चों में आपस की लड़ाई में छात्र ने मामा के घर जाकर लगाई फांसी इलाज के दौरान मौत । परिजनों ने हॉस्टल का किया घेराव ।

देवली बालक छात्रावास में बच्चों में आपस की लड़ाई में छात्र ने मामा के घर जाकर लगाई फांसी इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने हॉस्टल का किया घेराव ।

दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️

आजाद नगर भाभरा से दस किलोमीटर दूर ग्राम देवली के बालक छात्रावास में छात्रावास के बच्चों में आपस में मारपीट हुई है जिसमें बाद छात्र धरम पिता दिलीप निवासी को कई छात्रों ने मिलकर इतना पीटा जिसके बाद साथी बच्चों ने शोर मचाया तब जाकर आसपास के लोगों के साथ उसकी बुआ ने आकर धरम को उन बच्चों से छुड़ाया और उसको बचाकर के गई जिसके बाद वह अपने गांव बरझर चला गया और आज उसने अपने गांव में फांसी लगा की जिसको इलाज हेतु गांगेड़ी दाहोद गुजरात उसके रिश्तेदार ले कर गए थे जिसके बाद उसकी मौत हो गई ।उसका पोस्टमार्टम धानपुर गुजरात हो गया और धरम के शव को परिजनों को सौंप दिया ।लेकिन गुस्साए रिश्तेदारों ने ग्राम देवली स्थित हॉस्टल का घेराव कर दिया जिसके बाद स्थानीय तहसीदार जितेंद्र तोमर और थाना प्रभारी अपने जवानों के साथ हॉस्टल पहुंचे और उसके परिजनों से बात की ओर उनको मनाया।ओर उनको साथ लेकर बरझर थाने पर ले गए है जहां परिवार और रिश्तेदारों के मांग करने पर मारपीट करने वाले दस छात्रों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करने की बात पर सहमति बन गई है ।

 

लेकिन जब धरना स्थल पर संवाददाता पहुंचे तो मीडिया ओर प्रशासन को परिवार और रिश्तेदारों ने धरम जिस कमरे में रहकर हॉस्टल में पढ़ाई करता था उसकी खिड़की को तोड़कर उन दस छात्रों ने उसके साथ कमरे के अंदर का नुकुचा बंद कर उसके साथ जानलेवा पिटाई की उन दस छात्रों ने धरम के साथ पिटाई करने से पहले काफी शराब भी जिसके जिंदा सबूत उस खिड़की के पास शराब की बोतल और गिलास भी ताजा हालत में मिले है कुछ बोतलों को चौकीदार ने जला भी दिया है जिससे अवशेष आज भी हॉस्टल कैंपस में मौजूद है।

 

शिक्षा विभाग के इस हॉस्टल के अधीक्षक हमेशा हॉस्टल में शराब पीकर ही आते है और रात्रि विश्राम वही अपनी पत्नी के साथ उनके निज निवास पर ही करते है ।।वह हॉस्टल में रात्रि विश्राम ही नहीं करते जिसके कारण हॉस्टल चौकीदार ही पूरे हॉस्टल की जवाबदारी निभाता था जिसके कारण कई छात्र शराब और सिगरेट पीकर हॉस्टलों में मौज करते थे ।हॉस्टल की हालत देखकर यह लगता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी भी इस हॉस्टल पर कभी जाते ही नहीं थे आज घटना के बाद ही मौके पर पहुंचे थे । जिससे छात्रावास अधीक्षक ओर चौकीदार अपनी मनमानी छात्रावास में करते थे ।जिले के सहायक आयुक्त साहब को तो इस घटना की सूचना ही नहीं है उनको संवाददाता ने फोन किया तो उनका कहना है कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी ही नहीं है ।जानकारी लेकर आपको देता हु ।।जिस लापरवाही के कारण यह घटना हुई ओर उसके बाद छात्र धरम की मौत हुई उसने शिक्षा विभाग के छात्रावास होस्टल अधीक्षक ओर चौकीदार ओर अधिकारी कर्मचारियों की घोर लापरवाही दिखाई दी इस घटना के जो भी जवाबदार अधिकारी है उनको निलंबित कर उनकी इस घटना की जांच करना चाहिए । खबर लिखे जाने तक परिवार के लोग मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते रहे जिसको मानते हुवे परिवार के साथ परिजन बरझर चौकी पर गए है ताकि मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मृतक धरम का अंतिम संस्कार भी कर सके ।।जिले के सहायक कई बार घटना स्थल पर आते ही नहीं है क्योंकि उनके पास कई विभागों के चार्ज है और वह आराम करते रहते है जिले में कई हॉस्टलों और छात्रावास में आए दिन कई प्रकरण होते रहते है परंतु उनको कोई भी हटा नहीं पा रहे है क्योंकि जिले के कई बड़े राजनेताओं का आशीर्वाद उनको प्राप्त है ।।
राजेंद्र बैरागी ,, बीआरसी भाभरा ,से संवाददाता की जब मोबाइल से चर्चा हुई तो उनका कहना है कि छात्रों में आपस में पिटाई जरूर हुई है लेकिन छात्र छुट्टी लेकर हॉस्टल से चला गया है जिसके बाद उसने उसके मामा के यहां जाकर उसने फांसी लगा ली जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है ।।
विनोद कुमार कोरी बीईओ भाभरा उसने संवाददाता ने मोबाइल पर चर्चा हुई तो उनका कहना है में अभी बाहर हु चार से पांच घंटे में कार्यालय पहुंच जाऊंगा तब जाकर जानकारी दे पाऊंगा।।।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!