Post Views: 👁️ 21
भाभरा सेजावाड़ा शराब दुकान से बिना बिल के शराब की गाड़िया भरी जा रही हैं।
जबकि एक व्यक्ति को एक बोतल से ज्यादा शराब देना ही नहीं है ।
रोजाना अवेध रूप से कई तस्कर शराब भरकर दिनदहाड़े ले जाते है गुजरात ।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा की सेजावाड़ा ओर भाभरा की शासकीय शराब की दुकान से रोजाना शराब की बिक्री हो रही है उसमें बिना बिल के शराब की बिक्री हो रही है ।। जिसमें कई गुजरात शराब तस्कर रोजाना गाड़ियों से बिना बिल के शराब भरकर के जा रहे है जिस पर स्थानीय प्रशासन चुप है ।नगर के कई घरों में शराब का अवैध रूप से विक्रय हो रहा हैं ।जिस पर भी आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ।भाभरा सेजावाड़ा दुकानों से एक व्यक्ति को एक से अधिक शराब की बोतल बेची जा रही है वो भी बिना बिल के , जहां एक ओर संपूर्ण आदिवासी समाज अंग्रेजी शराब को नहीं खरीदने की मुहिम।चला रहे है और संपूर्ण समाज में शराब को पीने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहे है वहीं शराब दुकान से एक से अधिक बोतलों का बिका बिल से विक्रय करना भी गैर कानूनी है ।।।जिसको लेकर भी सामाजिक कार्यकर्ताओं को आवाज उठानी चाहिए।ओर शराब की इन दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने की भी मुहिम चलानी चाहिए ।।