उत्कृष्ट विद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर में केरियर गाइडेंस के अंतर्गत केरियर मेला आयोजित किया गया।
दिलीपसिंह भूरिया🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के पश्चात कक्षा-11 वी में विषय चयन से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य निलेश शाह,केरियर मार्गदर्शक शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता,वीटी शिक्षक चेतन चौहान,राधेश्याम बिरला, विज्ञान शिक्षक त्रिलोक शर्मा,वाणिज्य विषय शिक्षिका रंजना राठौर, शिवागंनी गौड़,गणित शिक्षक शाहिद मोहम्मद शेख ने विद्यार्थियों को संबंधित विषय में शिक्षा प्राप्त कर आगामी भविष्य में नौकरी,व्यवसाय, स्वरोजगार संबंधी मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्रों ने अपनी रूचि के विषय में विषय शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की।